Jawahar Navodaya Vidyalaya Odha: जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ा में कक्षा 9 तथा कक्षा 11 में ऑनलाइन आवेदन शुरू

Jawahar Navodaya Vidyalaya Odha : जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024- 25 में कक्षा 9 तथा कक्षा 11 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि जो भी छात्र अथवा छात्रा इस शैक्षणिक वर्ष 2023 -24 में सिरसा जिले के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 अथवा कक्षा 10 में पढ़ रहे हो इस आवेदन हेतु योग्य है।
कक्षा 09 में प्रवेश हेतु आवेदक की आयु 1 मई 2009 से 31 जुलाई 2011 के मध्य होनी चाहिए। कक्षा 11 में प्रवेश हेतु आवेदक की आयु 1 जून 2007 से 31 जुलाई 2009 के मध्य होनी चाहिए। कक्षा 9 तथा कक्षा 11 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2024 को सिरसा जिले के विभिन्न विद्यालयों में ली जाएगी।
आवेदक का सिरसा जिले का निवासी होना अनिवार्य है तथा जिले के ही किसी स्कूल में कक्षा में पढ़ रहा हो। उन्होेंने आगे बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 31अक्टूबर 2023 है। इस ऑनलाइन आवेदन में विद्यार्थी को किसी भी तरह का फॉर्म अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान आवेदक के हस्ताक्षर, माता या पिता किसी के भी हस्ताक्षर और आवेदक की फोटो ही अपलोड करनी है तथा कक्षा 8 से संबंधित जानकारी भरनी है।
Ganesha Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बिजनेस के लिए हिंदी में मैसेज
Ganesh Chaturthi 2023 पर प्रेरणादायक भगवान गणेश आशीर्वाद कोट्स और गणपति मैसेज
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।