Rules Change From 1st January 2025: 1 जनवरी से एलपीजी की कीमतों, ईपीएफ नियमों में हो रहा ये बड़ा बदलाव
LPG Prices EPF Rules Change From 1st January 2025: 2024 खत्म होने वाला है और दो दिन बाद ही नया साल 2025 शुरू हो जाएगा। लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, 1 जनवरी 2025 से देश में कई नियमों में भी अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
इसमें एलपीजी की कीमतों से लेकर ईपीएफओ तक के नियम शामिल हैं। परिवर्तनों का आम आदमी के जीवन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। तो आइए देखते हैं 1 जनवरी 2025 को कौन से नियम बदलेंगे।
क्या बढ़ेंगे एलपीजी सिलेंडर के दाम?
तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव करती हैं। वे या तो कीमतें कम करते हैं या बढ़ा देते हैं।
हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत कई महीनों से अपरिवर्तित बनी हुई है। फिलहाल दिल्ली में यह 80 रुपये है3. वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है। खबरों की मानें तो 1 जनवरी 2025 को ये बदल जाएंगे.
पेंशन नियमों में क्या होगा बदलाव?
1 जनवरी 2025 से EPFO ने पेंशन का पैसा निकालने के नियम आसान कर दिए हैं. अब पेंशनभोगी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन का पैसा निकाल सकते हैं। यह सुविधा पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत है।
UPI की नई लेनदेन सीमा
UPI 123Pay का उपयोग करके 10 हजार रुपये तक का UPI भुगतान किया जा सकता है। यह सुविधा 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी. पहले यह सीमा 5 हजार रुपये हुआ करती थी.
किसानों के लिए कर्ज बढ़ा
आरबीआई ने किसानों को बिना गारंटी मिलने वाले कर्ज की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है. नए नियम 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे. पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी.
बढ़ जाएंगी कार की कीमतें!
नए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा. 1 जनवरी 2025 से मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑड और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने वाहनों की कीमतें 3% तक बढ़ाएंगी।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।