Haryana News: विश्व का का सबसे महंगा 6 BHK फ्लैट गुरुग्राम में बिका, मुंबई से महंगी हुई जमीन
Gurugram News: हरियाणा की मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में प्रोपर्टी की कीमतों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को भी पीछे छोड़ दिया है. यहां DLF की कैमेलियाज सोसायटी का पेंट हाउस 190 करोड़ रुपये में बिका है. इसे आईटी सेक्टर के प्रमुख उद्यमी ऋषि पारती ने 2 दिसंबर को खरीद लिया. इसकी रजिस्ट्री कराने के लिए 13 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी वजीराबाद तहसील में जमा कराई गई है.
गुरुग्राम में बिका विश्व का का सबसे महंगा 6 BHK फ्लैट
मुंबई के लक्जरी हाट स्पॉट में सबसे खास संपत्तियों की कीमत कारपेट एरिया पर 1.62 लाख रुपये प्रति वर्ग फीट तक है. गुरुग्राम में पेंट हाउस 1.8 लाख रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से बिका है. गुरुग्राम और मुंबई ही नहीं, बल्कि देश में कहीं भी इतनी ऊंची कीमत में फ्लैट नहीं बिका है. DLF में बनी आलीशान सोसायटी कैमेलियाज, मंगोलियाज, अरालियाज में 190 करोड़ रुपये में बिका यह फ्लैट देश- दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोसायटी में हैं ये सुविधाएं
हॉट और कोल्ड स्वीमिंग पूल, स्पा सेंटर, देसी व विदेशी व्यंजनों से संबंधित रेस्टोरेंट, सिनेमा हाल, बॉक्सिंग रिंग, बर्फ के भीतर नहाने की सुविधा सहित कई सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. वहीं, क्लब हाउस 1 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है यानि 1 दिन में कोई क्लब हाउस का चक्कर नहीं लगा सकता है.
पेंटहाउस क्या होता है
पेंटहाउस का मतलब एक ऊंची इमारत के टॉप पर बना एक आरामदायक बड़े- बड़े कमरों का फ्लैट, जिसमें 3 BHK और 4 BHK फ्लैट से कहीं ज्यादा स्पेस होता है. किसी बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर होने के चलते ये पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही बन सकता है. ऐसे में इसकी कीमत बाकी घरों के मुकाबले कहीं ज्यादा होती है.
फ्लैट की खासियत
यह फ्लैट 16,290 वर्ग फीट में बना है और इसमें 6 बेडरूम हैं. 6 BHK के इस पेंट हाउस का सुपर बिल्टअप एरिया 16, 290 वर्ग फीट है. पेंट हाउस की बालकनी से DLF का गोल्फ कोर्स का भव्य नजारा दिखता है.
पेंटहाउस में जहां हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम है. वहीं, ये अल्ट्रा लग्ज़री इंटीरियर से लैस है. अरावली पहाड़ी क्षेत्र के नजदीक यह सोसायटी विकसित की गई है.
Haryana News: गुरुग्राम से धारूहेड़ा तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, यहां बनेंगे स्टेशन
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।