Bahan aur Jiju ko Shadi ki Salgirah ki Shubhkamnaye 2024 : बहन और जीजू को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Marriage Anniversary Wishes for Sister and Jiju in Hindi 2024: हम सभी के लिए शादी की सालगिरह का दिन बेहद ही खास होता है। (Wedding Anniversary Wishes For Sister And Jiju) इस दिन को खास बनाने के लिए कपल्स कुछ न कुछ विशेष करने का प्लान करते हैं। घर वाले भी इस खास दिन को काफी सक्रिय रहते हैं। साथ ही आप यहां से wedding anniversary wishes messages quotes for sister and jiju और wedding anniversary status for sister and jiju भी शेयर कर सकते हैं।
Bahan aur Jiju ko shadi ki salgirah ki shubhkamnaye
दोनों की जोड़ी सदा बनी रहे,
दुआओं की डोली सदा सजती रहे।
मिले दोनों को सारे जहां की खुशियां,
आती रहें लाखों सौगात आप दोनों के अंगना।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
Happy Anniversary Sister & Jiju
दीदी तेरे लिए जीजू दीवाना,
हाय देखो बनाते हैं कैसे बहाना।
दोनों को देख कर प्रेम में आज मन गाए यही गाना,
बहना मेरी बहना तू बस खुश रहना।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।
Happy Anniversary Sister & Jiju
बहन और जीजू को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
फूल बनकर मुस्कुराना दीदी,
कभी न आंसू बहाना दीदी।
जीजू संग खिलखिलाना दीदी,
जीजू का साथ निभाना दीदी।
Happy Anniversary Sister & Jiju
जैसे बनती हैं खुशियां प्यार से,
वैसे ही साथ रहना दोनों विश्वास से।
मिलकर बांट लेना हर दुःख जहां का,
ऐसे ही तो बनते हैं रिश्ते संसार के।
Happy Anniversary Sister & Jiju
मुस्कुराते हुए गुजर जाए ये साल,
जीवन में कभी न रहे कोई मलाल।
मिले हर खुशी जो चाहों आप दोनों,
दुआ है, जो पूरी हो जाए तो हो कमाल।
Happy Anniversary Sister & Jiju
Anniversary Wishes for sister and brother in law
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
आप जहां रहें वहां खुशी का मेला लगता रहे।
आप पर रहे हमेशा ऊपर वाले की कृपा,
दोनों मिलाकर जिंदगी की गाड़ी यूंही चलाते रहे।
शादी की सालगिरह मुबारक।
प्यार का ये रिश्ता कभी कमजोर न हो,
विश्वास का ये साथ कभी मजबूर न हो।
हजारों सालों तक ये जोड़ी रहे ऐसे ही सलामत,
कभी दोनों के बीच दूरी की खाई न हो।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी जीजू। आप दोनों ऐसे ही हमेशा साथ रहना।
फूल और बहारों सा रिश्ता महकता रहे आपका,
खुशियों से भर जाए ये जीवन आपका।
हम कुछ देने के काबिल नहीं,
देने वाला खूब नसीब चमकाए आपका।
हैप्पी एनिवर्सरी।
Happy anniversary didi and jiju status
जीजू सजे हैं सूट बूट में,
निकले लेकर दीदी साथ।
मिलेगी उनको आज बधाई,
दोनों की आज सालगिरह जो है आई।
हैप्पी एनिवर्सरी।
साल मुबारक, सालगिरह मुबारक।
दीदी तुमको आने वाला हर साल मुबारक।
शादी की सालगिरह मुबारक।
अपनों का प्यार मिले, जीजू का दुलार मिले।
दीदी तुम जो मांगो, वो हर दिन आपको उपहार में मिले।
हैप्पी एनिवर्सरी
अरमानों की उड़ान मिले,
आपके रिश्ते को नई पहचान मिले।
आप जो चाहें वो राह हो जाए आसान,
ईश्वर का यही आपको आशीर्वाद मिले।
हैप्पी एनिवर्सरी
Anniversary wishes for di and jiju
रास आते रहें शादी के रंग,
जीवन गुजरे जीवनसाथी के संग।
रहना सदा एक दूजे के संग,
न पड़ने देना कड़वाहट की भंग।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।
Happy Anniversary Sister & Jiju
सालगिरह की इस शुभ घड़ी में,
मिले तुम्हें ईश्वर का आशीर्वाद।
जिंदगी भर जाए खुशियों से,
यही है खुदा से हमारी फरियाद।
आप दोनों का साथ ऐसे ही सदा बना रहे। हैप्पी एनिवर्सरी।
Happy Anniversary Sister & Jiju
तुम्हें मिले जीजू का प्यार,
बड़ों का विश्वास और आशीर्वाद।
एक-दूजे का जीवनभर का साथ,
और हमारी तरफ से सालगिरह की मुबारकबाद।
Happy Anniversary Sister & Jiju
प्यार से भर जाए तेरा दामन,
छू न पाए तुझे कोई गम।
तेरे हिस्से की तकलीफ भी हो जाए हमारी,
यही दुआ खुदा से है हर रोज हमारी।
हैप्पी एनिवर्सरी।
Happy Anniversary Sister & Jiju
wedding anniversary images
आज खुशियों की सब बधाई देंगे,
तुम्हारी बलाएं सब उतार लेंगे।
तुम्हारी मुस्कान सबके लिए है खास,
खुश रहो तुम यही तो है सबकी आस।
Happy Anniversary Sister & Jiju
प्यार हो, खुशी हो, वफा हो,
महकती हुई शाम में आपकी सालगिरह हो।
आपकी खुशी से जल जाएं ये चांद-सितारे,
आपके कदमों में आकर बिछ जाएं सारे।
Happy Anniversary Sister & Jiju
हर मुश्किल में साथ आपका हम देंगे,
आपकी हर मुसीबत हम झेल लेंगे।
बस प्यार से बुला लेना अपना समझ कर,
दीदी और जीजू आपके लिए हम जान भी लुटा देंगे।
Happy Anniversary Sister & Jiju
मुबारक दिन है आज,
दीदी जीजू की सालगिरह है आज।
बने हैं जैसे हम बाराती,
ऐसे सजी है महफिल आज।
Happy Anniversary Sister & Jiju
दीदी जीजू हैं सबसे कमाल,
जहां रहते हैं वहां मचाते धमाल।
जोड़ी उनकी सबसे बेमिसाल,
जी लो ये दिन न रह जाए कोई मलाल।
Happy Anniversary Sister & Jiju
मुद्दतों बाद आया ये समा,
आंगन में बिछ गया जैसे जहां।
जी लो ये पल, ये खुशियों आप दोनों,
जाने फिर मिले ये नजारे कहां।
हैप्पी एनिवर्सरी।
Happy Anniversary Sister & Jiju
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
Happy Anniversary Sister & Jiju
एक-दूजे का थामे हाथ,
आप दोनों का यूं ही बना
रहे एक दूसरे का साथ,
दीदी और जीजा जी को सालगिरह की मुबारकबाद।
Happy Anniversary Sister & Jiju
Wedding anniversary wishes messages for sister and Jiju
दीदी और जीजू आप हमें बहुत प्यारे हो,
आप दोनों बहुत न्यारे हो,
दुआ है हमारी बस इतनी सी,
आप दोनों को मिले इतनी खुशियां,
जितने आसमान में तारे हों।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ!
तुम्हारी आंखों में कभी न नमी हो,
अगर हो तो वो खुशी से भरी हो,
प्यारी दीदी और जीजू को
शादी की सालगिरह मुबारक!
Wishes for sister weding anniversary
समर्पण का दूसरा भाव है आपका रिश्ता,
विश्वास की अनोखी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं जीजू!
बहुत खूबसूरती से दीदी और जीजू ने अपनी दुनिया बसाई है
दुआ है इसे किसी की नजर न लगे,
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
दीदी तुम्हारी खुशियां बनी रहें,
आप दोनों की जोड़ी यूं ही सजी रहे।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी।
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से मांग!
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू!
Wedding Anniversary wishes messages quotes for sister and Jiju
तुम्हारे जीवन में रंग भरे हजार, छाया रहे एक-दूजे पर प्यार का खुमार, यही दुआ है हमारी कभी न चढ़े गलतफहमियों का बुखार। हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।
सात फेरों से बंधे आपके प्यार के बंधन को हमारा सलाम, यूंही छाए रहो बनकर एक दूसरे पर आसमां। हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।
प्यार की बारिश आप दोनों पर होती रहे, आपके विश्वास की फसल उससे यूंही पकती रहे, आपको मुबारक शादी की सालगिरह आगे भी ये हसीन पल आते रहें।
हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू, आशा है ये दिन आपको एक बार फिर आपकी सुनहरी यादों से भर देगा और आपको नई यादें बनाने का मौका देगा।
मेरी प्यारी दीदी, आप दोनों का प्यार ऐसे ही जीवन भर बना रहे। आप दोनों हमेशा साथ रहें और दुनिया को अपने प्यार से खुबसूरत बनाते रहें। हैप्पी एनिवर्सरी।
Wedding anniversary status for sister and jiju
दीदी और प्यारे जीजू को उनके साथ का एक और साल मुबारक, दुआ है आप दोनों ऐसे ही हमेशा साथ, खुश और हसंते रहें हैप्पी एनिवर्सरी।
परियों सी मेरी दीदी और राजकुमार से मेरे जीजू को शादी के एक और साल की अनुपम मंगलकामनाएं।
जैसे तारे सुंदर दिखते हैं आसमां में, वैसे ही आप दोनों सुंदर दिखते हो साथ में, आप दोनों का हमेशा यूंही साथ बना रहे। हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।
महकते रहो एक-दूजे के साथ में, प्यार में या तकरार में, हर लम्हां गुजारो साथ में, हैप्पी एनिवर्सरी दीदी और जीजू।
शादी के दूसरे साल की बधाई, बड़े ही विश्वास की है ये कमाई, दोनों ने कैसी है धूम मचाई, ले लो दीदी और जीजू दिल से एनिवर्सरी की बधाई।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।