Gopashtami 2024 ki Shubhkamnaye: गोपाष्टमी पर सभी को भेजें ये खास शुभकामनाएं
Gopashtami 2024 wishes images quotes text photos facebook messages: गोपाष्टमी पर अपने सभी दोस्तों को बधाई संदेश भेजें। आप अपने संदेशों से उन्हें गोपाष्टमी के महत्व और गौ पूजा की महिमा को भी बताने में सफल होंगे। गोपाष्टमी के इन शुभकामना और बधाई संदेशों को फेसबुक मैसेज और व्हाट्सएप स्टेटस के रुप में भी लगा सकते हैं।
Gopashtami ki hardik shubhkamnaye
गो वंश की करें रक्षा,
गौ माता की पूजा हो,
घर में हो लक्ष्मी का वास,
सदा मिले श्रीकृष्ण का आशीर्वाद.
गोपाष्टमी 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
गो माता का चरण रज है ऐसा,
जिसके माथे पर सज जाए,
उसका जीवन धन, सुख और समृद्धि से भर जाए.
आपको गोपाष्टमी 2024 की हार्दिक बधाई.
आज गोपाष्टमी पर करें गौ माता की सेवा,
आप पर हो भगवान श्रीकृष्ण की कृपा,
घर में आए सुख और समृद्धि,
जीवन में निरंतर हो खुशियों में वृद्धि.
गोपाष्टमी 2024 की हार्दिक बधाई.
आपको और आपके पूरे परिवार को
गोपाष्टमी 2024 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
आपके परिवार पर गौ माता की कृपा हो.
Gopashtami 2024 wishes
गाय के शरीर में सभी
देवी देवता निवास करते हैं
ऋषि मुनि निवास करते हैं
नदी तथा तीर्थ निवास करते हैं
इसीलिए तो गौ सेवा से सभी की
सेवा का फल मिल जाता है।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जहां गोमाता की रक्षा एवं संवर्धन होता है
तथा उन्हें पूज्यभाव देकर पूजा जाता है
वह व्यक्ति, समाज, राष्ट्र निश्चित ही
वैभव को प्राप्त करता है ।
आइए, ऐसी गोमाता का सर्वप्रथम
बछडे सहित पूजन कर इस दिन का प्रारंभ करें ।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हर एक मंगल कार्य की शुरुआत, गौ पूजन के साथ। अगर ऐसा हो विश्वास, तो फिर घबराने की क्या बात।
हैप्पी गोपाष्टमी।
Gopashtami 2024 images
गायों की सेवा करो, रोज नवाओ शीश ।
खुश होकर देंगी तुम्हें, वे लाखों आशीष ।।
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हर गाँव और शहर, मुरली के धाम बनेंगे
ब्रम्हांड के सब देवता, गौ में समाये हैं
तुम गाय पाल लेना, सभी काम बनेंगे
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गाय गंगा और गीता यह हैं माँ समान
इनके कारण ही भारत का विश्व में मान सम्मान
हैप्पी गोपाष्टमी।
Gopashtami 2024 quotes
गौ सेवा में जुट जाओ,
गोपाल की कृपा सहज में पाओ.
आपको और आपके परिवार को गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
उठो-उठो गौ भक्त साथियों,
गौ भक्ति धर्म हमारा,
सबको जोड़ें गौ सेवा से,
ये जीवन लक्ष्य हमारा.
शुभ गोपाष्टमी
कृष्ण प्रिय, गौ की सेवा करने से
सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं
आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Gopashtami 2024 photos
गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार, इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गायों की सेवा करो और बचाओ जान,
कान्हा आगे आएंगे, सुख की छतरी तान.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गोबर करता है यहां, ईधन का भी काम, गौ सेवा जिसने की, उसके हो गए चारों धाम.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Gopashtami 2024 facebook messages
घास-फूस खाकर करें, दूध-दही की रेज, इसी वजह से सज रही, मिष्ठानों की सेज.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गौ पाली तब ही बने, कान्हा जी गोपाल, दूध-दही से वे करें, सबको मालामाल.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गौ सेवा में जुट जाओ,
गोपाल कृपा सहज ही पाओ।
हेप्पी गोपाष्टमी
गोपाष्टमी पर देवताओं के आशीर्वाद आप पर बरसे ओर गाय की उदारता, सौभाग्य, शांति और समृद्धि आप को इस गोपाष्टमी पर मिले ऐसी शुभकामनाएँ।
इस गोपाष्टमी गौ को भोजन कराएं
अपने सभी पापों से मुक्ति पाएं.
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
Gopashtami 2024 whatsapp status
गौ सेवा का धर्म अपनाएं
खुद को मोक्ष के धाम ले जाएं
हैप्पी गोपाष्टमी
गो पालीं तब ही बने, कान्हा जी गोपाल ।
दूध-दही से वे करें, सब को मालामाल ।।
‘हरि’ हर लेंगे
जीवनAकी सब पीड़ा,
आओ हम मिलकर उठाए
गौ संवर्धन का बीड़ा।
गो माता करतीं सदा, भव सागर से पार ।
इनकी तुम सेवा करो, जीवन देंगी तार ।।
Chhath Puja 2024 Wishes in Hindi: छठ पूजा पर शेयर करें बधाई संदेश और शुभकामनाएं
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।