Happy Independence Day 2023 Wishes for Indian Army: भारतीय सेना को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Independence Day 2023 Wishes for Indian Army in Hindi: भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है। इसी शुभ दिन पर वर्ष 1947 में हमारा देश ब्रिटेन से आज़ाद हुआ था। 15 अगस्त, 2023 को हम गौरवपूर्ण 76वां भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। भारतीय सेना के लिए यह दिन उच्च ऊर्जा और उत्साह का दिन है। सेना के जवानों और देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों को देशभक्तिपूर्ण स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेजें। इन लोगों को फेसबुक या व्हाट्सएप पर अंग्रेजी या हिंदी में हार्दिक शुभकामनाएं भेजकर बधाई दें।
Happy Independence Day Status for Indian Army
हमारे देश का गौरव हमारे पास मौजूद ऐसे मजबूत और देशभक्त सैनिकों से है। उन लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो हमें हर खतरे से बचाते हैं। आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
Happy Independence Day 2023
जब हम अपने देश की सेना को देखते हैं तो हमारा दिल गर्व से धड़कने लगता है क्योंकि आप हमारी मुस्कुराहट और संरक्षित परिवारों का कारण हैं। आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ। जय हिन्द!!!
Happy Independence Day 2023
आप हमेशा अपने जीवन और सुख-सुविधाओं का बलिदान देकर देश के गौरव और सुरक्षा के लिए खड़े रहे हैं। भारतीय सेना को सलाम जो वास्तव में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। हमारे नायकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।
swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye
हमें हर दिन अपनी सेना पर गर्व है, क्योंकि आप हमें दुश्मनों से सुरक्षित रखते हैं। 15 अगस्त को, हम हर समय हमारे लिए मौजूद रहने के लिए आपको धन्यवाद देना चाहते हैं। swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye
हम आपके बलिदानों का सम्मान करते हैं और राष्ट्र के प्रति आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण का अत्यधिक सम्मान करते हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना है। swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye
सरहदों पे देश की रक्षा करने वाले नौजवान सिपाहियों को स्वतंत्रता दिवस ही हार्दिक बधाइयां। शत शत नमन है उनको जो देश का गौरव और देश की शान है। जय हिन्द।
Independence Day Messages for Indian Army
The pride of our nation lies with such strong and patriotic army men we have. Sending warm wishes to those who protect us from every danger. Wishing you a very Happy Independence Day.
It makes our heart beat with pride when we look at the army of our country because you are the reason for our smile and protected families. Happy Independence Day to you all. Jai Hind!!!
You have always stood for the nation’s pride and security by sacrificing your lives and comforts. Salute to Indian Army which is truly the best in the world. Happy Independence Day to our heroes.
We are proud of our army every day, for you keep us safe and protected from enemies. On 15th August, we would like to thank you for being there for us every time. Happy Independence Day.
We honor your sacrifices and we highly respect your hard work and dedication towards the nation. We are blessed to have the strongest army in the world. Happy Independence Day!!!!
Sarhadon pe desh ki raksha karne wale naujawan sipahiyon ko swatantrata diwas hi kardik badhaiyan. Shat shat naman hai unko jo desh ka gaurav aur desh ki shan hain. Jai Hind.
Independence day quotes for Army
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है लहू की एक बूंद भी रगों में
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं।
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;
सिर हमेशा ऊंचा रहे इसका, इसमें बसती हमारी जान है
Happy Independence Day
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन है मेरा सबसे महान
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
लाल चन्द फ़लक
Happy Independence Day
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
Army Independence day message
यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रोमा सब मिट गए जहां से,
अब तक मगर है बाकी नामों निशां हमारा,
कुछ तो बात है की हस्ती मिटती नही हमारी,
सदियों रहा है दुश्मन दौर ऐ जमां हमारा,
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तीन रंग का नहीं वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं,
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Indian Army Wish
तिरंगा ही आन है
तिरंगा ही शान है
तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है,
हैं दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं,
तू पढ़ ले कुरान
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
है मेरा बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाए
सारा हिन्दुस्तान
जय हिन्द, जय भारत
न पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यह दिन है अभिमान का
भारत माता के मान का
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दे सलामी तिरंगे को, जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में हिन्दुस्तान है
जय भारत, जय हिंद
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची है जो एक बूंद भी लहू की अब तक
भारत मां का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
जय हिन्द, जय भारत
More Independence Day Wishes
Funny Indian Independence Day 2023 Wishes Messages: तिरंगा शायरी इन हिंदी
Happy Independence Day 2023 Wishes for Indian Army: भारतीय सेना को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Independence Day 2023 Greetings Messages for Boss: बॉस के लिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Independence Day 2023 Messages to Teacher: शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Independence Day 2023 Captions For Instagram: इंस्टाग्राम के लिए स्वतंत्रता दिवस कैप्शन
Happy Independence Day 2023 Wishes to my Brother: भाई के लिए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence Day 2023 Wishes for Her: स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Advance Independence Day 2023 Messages, Wishes and Status: स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं 2023
Independence Day 2023 Messages for Students: छात्रों के लिए स्वतंत्रता दिवस संदेश
Independence Day Message to Colleagues: सहकर्मियों के लिए हिंदी में स्वतंत्रता दिवस संदेश 2023
Independence Day Messages Wishes to Customers: ग्राहकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं संदेश
Independence Day Thank You Messages Reply: स्वतंत्रता दिवस धन्यवाद संदेश 2023
Indian Independence Day Messages Wishes to Daughter: स्वतंत्रता दिवस पर बेटी के लिए शुभकामनाएं 2023
Happy 77th Independence Day Messages: देशभक्ति शायरी से विश करें स्वतंत्रता दिवस 2023
Independence Day Patriotic Messages: स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में देशभक्ति मैसेज 2023
Slogans on Independence Day by Freedom Fighters: स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर नारे
15th August Happy Independence Day Slogans: स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन 2023
Happy Independence Day Wishes: स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, 15 अगस्त स्टेटस मैसेज 2023
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।