1. Home
  2. National

EPFO 3.0: अरे वाह PF अकाउंट तो अब हो गया बैंक जैसा, ATM से आसानी से निकालें रुपये

EPFO 3.0: अरे वाह PF अकाउंट तो अब हो गया बैंक जैसा, ATM से आसानी से निकालें रुपये 
EPFO 3.0 Withdraw PF from ATM: इसके तहत EPF सदस्यों को कई फायदे मिलेंगे और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। 

EPFO 3.0 Withdraw PF from ATM Easily: EPFO ​​को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ​​जल्द ही EPFO ​​3.0 लॉन्च कर सकता है। 

यह जानकारी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी है। इसके तहत EPF सदस्यों को कई फायदे मिलेंगे और उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। 

EPFO 3.0: मिलेंगी सुविधाएं

अगर आप भी EPFO ​​के सदस्य हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद काम की है। PF अकाउंट अब बैंक अकाउंट की तरह काम करेगा केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में EPFO ​​का 3.0 वर्जन आने वाला है। 

यह एक डिजिटल सिस्टम होगा, जिसके तहत EPFO ​​का कामकाज भी बैंक की तरह होगा। इसकी मदद से बिना किसी परेशानी के सीधे ATM से PF का पैसा निकाला जा सकेगा। 

EPFO ​​के सदस्य एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के जरिए अपने सारे काम कर सकेंगे। मनसुख मंडाविया ने कहा कि अब लोगों को पीएफ का पैसा निकालने के लिए न तो ईपीएफ दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ेंगे और न ही अपने नियोक्ता के पास जाना पड़ेगा।

आप चंद सेकंड में पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। यह बदलाव ईपीएफओ सदस्यों के लिए बड़ी राहत है।

EPFO 3.0 से मिलेगा पूरा कंट्रोल

EPFO 3.0 के तहत अब PF का पैसा पूरी तरह से आपके कंट्रोल में रहेगा और आप जब चाहें ATM से PF का पैसा निकाल सकते हैं. अभी तक PF निकालने के लिए फॉर्म भरना पड़ता था. 

HR से सिग्नेचर लेने पड़ते थे. EPFO ​​3.0 के तहत आप अपने PF अकाउंट से जब चाहें, अपने बैंक अकाउंट की तरह ही पैसा निकाल सकेंगे. यानी अब आप चंद सेकंड में PF का पैसा निकाल सकेंगे. 

इस ऐप के जरिए आप जब चाहें अपना PF स्टेटस या बैलेंस चेक कर सकते हैं, क्लेम सेटल कर सकते हैं. यानी EPFO ​​3.0 के जरिए आपको कागजी कार्रवाई से मुक्ति मिलेगी. यह डिजिटल क्रांति EPFO ​​​​​​सदस्यों की जिंदगी को आसान बनाएगी.

EPFO ​​​​3.0 की शुरुआत EPFO ​​​​​​सदस्यों के लिए एक अहम कदम है. यह डिजिटल सिस्टम उनकी जिंदगी को आसान बनाएगा और उन्हें ज्यादा सुविधा प्रदान करेगा। 

Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana की नहीं मिली है Subsidy तो यहां करें शिकायत, जल्द होगा समाधान


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img