1. Home
  2. National
  3. Punjab

Punjab News : दीवार फांद कर घुसे, पति के बारे में पूछा फिर बच्चे को दूध पिला रही महिला पर चला डाली ताबड़तोड़ गोलियां

Punjab News : दीवार फांद कर घुसे, पति के बारे में पूछा फिर बच्चे को दूध पिला रही महिला पर चला डाली ताबड़तोड़ गोलियां
घटना अमृतसर के गांव राजासांसी की है। हरजिंदर कौर घर में अकेली थी और अपने चार माह के बच्चे  को दूध पिला रही थी। तभी दीवार फांदकर घर में घुसे 2 युवकों ने उससे उसके पति मन्ना के बारे में पूछा। 

चंडीगढ़ (पंजाब) : इस वारदात में मासूम बच्चा बाल-बाल बच गया। दो गुटों में चल रही रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है।

मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। मृतका की पहचान 30 साल की हरजिंदर कौर के रूप में हुई है। 

दीवार फांद कर घुसे, पति के बारे में पूछा

घटना अमृतसर के गांव राजासांसी की है। हरजिंदर कौर घर में अकेली थी और अपने चार माह के बच्चे  को दूध पिला रही थी।

तभी दीवार फांदकर घर में घुसे 2 युवकों ने उससे उसके पति मन्ना के बारे में पूछा। महिला जब तक संभल पाती इतने में युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। खून से लथपथ महिला वहीं गिर गई और दम तोड़ दिया। 

दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजय पाल सिंह पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मरने से पहले हरजिंदर कौर ने अपने पति को फोन किया था और उसे बताया था कि 2 युवक घर की दीवार फांद कर अंदर दाखिल हो गए हैं।

और उसे धमकियां देकर आपके बारे में पूछ रहे हैं। फोन के बाद दोनों आरोपियों ने हरजिंदर कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला उसे मौत के घाट उतार दिया। 

पुलिस ने बताया कि रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों लाभ व निशान को काबू कर 6 अन्य लोगों को भी नामजद किया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

दो दिन पहले दी थी जान से मारने की धमकी

हरभेक्ष सिंह ने बताया कि उनके परिवार की पुरानी रंजिश थी। दो दिन पहले ही कचहरी में झगड़ा हो गया था। इसके बाद आरोपी युवकों ने उसके भाई मन्ना को जान से मारने की धमकियां दी और लड़ने के लिए बुलाया लेकिन उनका भाई लड़ना नहीं चाहता था और वह शहीदां साहिब चला गया।

आरोपियों ने फोन कर उसे बुलाया। जब भाई नहीं आया तो आरोपी घर में घुस गए और मन्ना की पत्नी की हत्या कर दी। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।