1. Home
  2. Rashifal

Makar Sankranti : मकर संक्रांति पर राशि के अनुसार इन चीजों का करें दान, चमक जाएगी आपकी किस्मत

 Makar Sankranti  : मकर संक्रांति पर राशि के अनुसार इन चीजों का करें दान, चमक जाएगी आपकी किस्मत
Rashifal : अगर आप दान करते हैं तो दैहिक, मानसिक और आत्मिक ताप मिटने के साथ ही सभी प्रकार के दोष कट जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं. कि मकर संक्रांति कि दिन आपको किस चीज का दान करना चाहिए.

Haryana News Post : Makar Sankranti 2023 : हिंदू धर्म में दान और पुण्य को कर्म माना जाता है और शास्त्रों का कहना है कि आपके कर्म के अनुसार ही आपको फल मिलता है. माना जाता है कि अगर आप दान करते हैं तो आपको लोक के बाद परलोक में जगह मिलती है. दान के करने से मनुष्य को कर्म का अच्छा फल मिलता है और अगर आपके कर्म सुधर जाएं तो आपके भाग्य भी सुधर जाते हैं.

जब हम दान की बात करते हैं तो दधीचि ऋषि और कर्ण का नाम स्वाभाविक रूप से मानस पटल पर आ जाता है. दधीचि के बारे में सभी जानते हैं कि उन्होंने अपनी हड्डियां तक दान में दे दी थीं, जबकि महाभारत काल में अंगदेश के राजा कर्ण का नाम भी महादानी के रूप में लिया जाता है, जिन्होंने अपने अंतिम समय में अपना स्वर्ण दंत भी मांगने वाले को दान में दे दिया था. 

Read Also : New Feature : गजब हो गया; बिना इंटरनेट के होगी WhatsApp पर चैटिंग, जानें इस फीचर के बारे में?


दान के क्या होते हैं महत्व : अगर आप दान करते हैं तो दैहिक, मानसिक और आत्मिक ताप मिटने के साथ ही सभी प्रकार के दोष कट जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं. कि मकर संक्रांति कि दिन आपको किस चीज का दान करना चाहिए. 6 दिन बाद मकर संक्रांति के दिन आपको तिल, गुड, खिचड़ी का दान करना चाहिए और इसके साथ ही कंबल का भी दान करना चाहिए। इसके अलावा आप कुछ अन्य चीजों का भी दान कर सकते हैं. 

Read Also: New Car : धड़ल्ले से बिक रही ये दमदार 7 सीटर कार, Tata-Mahindra को किया पीछे


राशि के अनुसार करें ऐसे दान : 


मेष : मेष राशि वाले लोगों को तिल, गुड़, मुंगफली का दान करना चाहिए. 
वृष : वृष राशि की बात की जाए तो दही, सफेद कपड़ा, तिल का दान करें. 
मिथुन : कंबल की दान करें, मूंग दाल का दान करें, और चावल का भी दान होता है फयदेमंद.  
 
कर्क : कर्क राशि वाले लोगों को सफेद तिल और चालव का करें  दान. 
सिंह : तांबा, गेहूं का दान दें. 
कन्या : खिचड़ी, कंबल एवं हरे कपड़े का दान करना चाहिए.  
तुला : चीनी एवं कंबल का दान करें, इससे आपका जीवन सफल होगा.  
वृश्चिक : लाल कपड़ा एवं तिल का दान दें. 
धनु : अपको खड़ी हल्दी का दान करना होगा, और पीले कपड़े का दान करें. 
मकर : काला कंबल, तेल एवं काला तिल दान में दें. 
कुंभ : काला कपड़ा, काली उड़द, खिचड़ी एवं तिल दान करें. 
मीन : चावल और तिल का दान करें, रेशमी कपड़े का दान करें.  

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।