Garena Free Fire Max Redeem Codes: 20 सितम्बर के लिए ये हैं गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स

Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 20 September 2023 : बीते कुछ समय से ऑनलाइन गेम्स का जो क्रेज है वह युवाओं के बीच में तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र के लोग इन गेम्स को खेलने का आनंद लेने लगे हैं.
आज हम आपको एक ऑनलाइन गेम के बारे में बताएंगे, और इसके रिडीम कोड्स के बारे में भी चर्चा करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें Garena Free Fire Max एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है
जिसके माध्यम से Garena Free Fire Max प्लेयर्स अपनी स्पेशल एबिलिटी का प्रदर्शन कर दुनियाभर के प्लेयर्स के साथ एक ही जगह पर ऑनलाइन जुड़कर गेम का आनंद लेते हैं.
इस गेम के प्लेयर्स को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल आउटफिट जैसे कई इन-गेम आइटम्स की एक बड़ी जरूरत हो सकती है.
इस तरह के ऑनलाइन गेम्स (Garena Free Fire Max) में आमतौर पर मिलने वाले गिफ्ट्स काफी महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें खरीदना सभी प्लेयर्स के लिए संभाव नहीं होता.
ऐसे में अगर आप इस गेम के सब्सक्रिप्शन को नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप रिवार्ड कोड्स का इस्तेमाल करके इन आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं.
इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके आप किसी एडिशनल सब्सक्रिप्शन फी के बिना गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप भी इस गेम को खेलने के दीवाने हैं, तो आज हम आपको उन कोड्स के बारे में बताएंगे,
जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में गिफ्ट्स (Garena Free Fire Max) प्राप्त कर सकते हैं. चलिए, इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
20 सितम्बर के लिए ये हैं रिडीम कोड्स
FKIUYHEGBT8NYMH
FKIB8UVYHDBENRM
FTYHTFY5TYHU758
FK2MHG5GS8H4JK1
FL019YO5KTIFDB4
F1VRG2HJYK5UI2L
F0OKJB2365R84J6
F18TK70Y8U2P568
FO84JU1HG02F365
F8G6R5H4T6J18UL
F03L6KJ5H8G1TEH
FR2JT68K5Y92BFD
F58XSAQ2AQ23456
F8YUIOK4L1M2N5G
F68TY477U1890O2
FL698M5N47H1Y2U
F8I98OKL741MN2G
F65R8T6Y7U4I1K2
Garena Free Fire ऐसे कोड्स रिडीम करें
सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें
इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग-इन कर लें
लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है
कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.
रिवॉर्ड में मिलेंगे ये आइटम्स
गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स प्रतिदिन नये रिडीम कोड जारी करते हैं, जो खिलाड़ियों को फ्री रिवॉर्ड्स प्रदान करते हैं.
इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं.
इन कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए, खिलाड़ियों को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होता है.
एक बार लॉग इन करने के बाद, खिलाड़ियों को कोड को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना और रिडीम बटन पर क्लिक करना होगा.
अगर कोड सही है, तो खिलाड़ी अपने इन-गेम मेल में रिवॉर्ड्स प्राप्त करेंगे. यह ध्यान रखना जरुरी है कि रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं.
इसलिए, प्लेयर्स को जल्द से जल्द उनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.
Happy Ganesh Chaturthi Wishes: हिंदी में बॉस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi : पत्नी के लिए हिन्दी में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।