1. Home
  2. Utility News

अब NetFlix का सब्सक्रिप्शन पाएं बिलकुल फ्री, Jio दे रहा अपने यूजर्स को इसकी सुविधा

अब NetFlix का सब्सक्रिप्शन पाएं बिलकुल फ्री, Jio दे रहा अपने यूजर्स को इसकी सुविधा
जियो ने 1499 रुपये के इस नए प्लान में आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन साथ मिलता है। इस प्लान के तहत यूजरभी दिए जा रहे नेटफ्लिक्स को मोबाइल या फिर टीवी पर देख सकते है। 

जियो कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में दो नए प्लान पेश किए हैं। इनके साथ इस टेलीकॉम कंपनी ने Netflix का सब्सक्रिप्शन भी दिया है, यानि अब आप रिचार्ज के साथ एंटरटेनमेंट का फुल मजा ले सकते है।

जियो कंपनी का कहना है कि Netflix के साथ यह दुनिया की पहली प्रीपेड प्लान में भागीदार कर दूसरी टेलीकॉम कंपनी को कड़ी टक्कर दे रही है। आपको बता दें कि जियो के पोस्टपेड और जियो फाइबर प्लान्स के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन कंपनी पहले ही देती हुई आई है।

लेकिन किसी मोबाइल प्रीपेड प्लान में यह Netflix का पहली बार सब्सक्रिप्शन दे रही है। आइए आपको बताते हैं कि कौन से नए प्लान है जिनके साथ Netflix सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा हैं।

Jio Rs. 1099 Plan with Netflix

इस 1099 रुपये के प्लान में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इसमें आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB का डेटा मिलता है जिसमें आपको अनलिमिटिड वॉयस कॉल का बेनिफिट मिलता है।

Jio Rs. 1,499 Plan with Netflixजियो ने 1499 रुपये के इस नए प्लान में आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन साथ मिलता है। इस प्लान के तहत यूजरभी दिए जा रहे नेटफ्लिक्स को मोबाइल या फिर टीवी पर देख सकते है।

इस प्लान में अंतर इतना है कि यह डेली 3GB डेटा ऑफर करता है। भारत में नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान 199 रुपये में आता है, जिसे आपको अलग से खरीदना पड़ सकता हैं। वहीं इसके अलावा आपको कई और रिचार्ज प्लान देखने को मिल जाते है।

अगर आप ज्यादा डेटा वाला प्लान चाहते है तो आपको कई ऐसे ऑफर के साथ प्लान देखने को मिल जायेंगे जिन्हें आप रिचार्ज करवाकर फायदा उठा सकते हो। इससे पहले आप कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर प्लान को जरूर चेक कर लें।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।