लांच हुआ दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट, 1 सेकेंड में कर सकेंगे 150 से ज्यादा मूवीज डाउनलोड

आपमें से कइयों को याद होगा कि कुछ साल पहले तक चंद MBs का एक गाना तक डाउनलोड करने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ती थी। इंटरनेट स्पीड तेजी से बेहतर हुई है और अब रोज का 2-3GB तक डाटा आसानी से खत्म हो जाता है।
पड़ोसी देश चीन में दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च कर दिया है और इसकी स्पीड जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह इंटरनेट कनेक्शन 1.2 टेराबाइट (TB) प्रति सेकेंड स्पीड दे रहा है।
South China Morning Post की मानें तो चीन ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट लॉन्च किया है, जिसके साथ 1.2Tbps की स्पीड दी जा रही है। पब्लिकेशन ने बताया कि यह यह स्पीड मौजूदा औसत हाई-स्पीड इंटरनेट के मुकाबले भी 10 गुना तक ज्यादा तेज है, जो अभी 100Gbps तक स्पीड देता है।
हाल ही में अमेरिका में किया गए Internet2 नेटवर्क अपग्रेड्स के बाद भी अधिकतम 400Gbps तक की स्पीड ही मिली है।
हजारों किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड नेटवर्क
पब्लिकेशन ने बताया है कि चीन ने इस अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट की टेस्टिंग किसी सीमित क्षेत्र में नहीं की और यह इंफ्रास्ट्रक्चर 3000 किलोमीटर तक के दायरे में फैला है। यह नेटवर्क बीजिंग, वुहान और जुआंगझोउ को आपस में जोड़ेगा और ऑप्टिकल फाइबर केबल्स पर आधारित है।
इस सेवा को झिंगुआ यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल और हुवाई टेक्नोलॉजीस ने साथ मिलकर तैयार किया है।
एक सेकेंड में सैकड़ों मूवीज होंगी डाउनलोड
1.2Tbps इंटरनेट स्पीड किसी की सोच से भी ज्यादा है और इसके चलते ढेरों नई संभावनाएं देखने को मिलेंगी। आसान भाषा में समझना चाहें तो इतनी इंटरनेट स्पीड 1 सेकेंड में करीब 150 HD मूवीज डाउनलोड करने के लिए काफी है।
हजारों गाने और लाखों फोटोज इस स्पीड पर केवल 1 सेकेंड में डाउनलोड किए जा सकते हैं। चीन ने यह नेटवर्क इस साल जुलाई में ऐक्टिवेट किया था, जिसके बाद से इसे कड़ी टेस्टिंग से गुजारा गया।
एक्सपर्ट्स इससे मिली सफलता और इंटरनेट स्पीड को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना है कि इस उपलब्धि के चलते लाइव-स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन गेमिंग और VR से लेकर हेल्थकेयर और एजुकेशन जैसे सेक्टर्स में बदलाव देखने को मिलेंगे।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।