Rain Alert: मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें IMD ने क्या सूचना दी?

Rain Alert weather Forecast IMD issues heavy Rain alert in 8: पिछले दो दिनों से उत्तर भारत में चल रही तेज हवाएं अब धीमी पड़ने लगी हैं। मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता नजर आ रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है तो वहीं अब बारिश भी देखने को मिल सकती है।
मैदानी इलाकों में मार्च के पहले हफ्ते में ही तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
हालांकि अब पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाला है, ऐसे में पहाड़ी राज्यों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 9-13 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश देखने को मिली है। साथ ही असम, मेघालय, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में भी बारिश दर्ज की गई है।
Rain Alert: इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 9 मार्च को नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 9-13 मार्च के बीच बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में 10-13 मार्च और पंजाब में 12 और 13 मार्च को बारिश हो सकती है। असम, मेघालय और सिक्किम में 7 और 8 मार्च को और नागालैंड में 7 मार्च को तूफान और बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विभाग (Rain Alert) ने 10 और 11 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और 11 मार्च को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
वहीं, अगले तीन से चार दिनों में उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इसके अलावा बिहार, सिक्किम, असम और आसपास के इलाकों में भी बारिश की संभावना है। यूपी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 12 मार्च तक मौसम साफ रहेगा।
बिहार मौसम अपडेट
IMD ने 8 मार्च को बिहार में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। साथ ही, सिक्किम में 8 मार्च तक बिजली और गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी और बिजली चमकने का नजारा देखने को मिल सकता है।
Weather Forecast से जानिए IMD ने किन राज्यों में भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।