1. Home
  2. मौसम

Weather Forecast से जानिए IMD ने किन राज्‍यों में भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट

Weather Forecast से जानिए IMD ने किन राज्‍यों में भारी बारिश के लिए जारी किया अलर्ट
Weather Forecast: IMD ने अगले 48 घंटों में इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

Weather Forecast IMD Rain alert for these States: उत्तर भारत में तेज हवाओं के कारण लोगों को फिर से ठंड का अहसास हो रहा है। पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी और बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ रही है। 

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है।

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार लद्दाख और सिक्किम के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। असम और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय हो गया है।

Weather Forecast इन राज्यों में होगी बारिश

IMD की मानें तो 9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में फिर से बदलाव आएगा। पहाड़ों पर 10 से 12 मार्च तक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा बर्फबारी का दौर भी जारी रह सकता है। IMD ने 8 मार्च को बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही सिक्किम में 7 से 8 मार्च तक बिजली और आंधी के साथ भारी बारिश दर्ज की जा सकती है।

हिमाचल में भारी बर्फबारी की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है। कोल्ड डे जैसे हालात बने हुए हैं और आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तेज हवाओं के कारण हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 12 मार्च तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे प्रदेश में गर्मी का असर और बढ़ सकता है।

Weather update: आज कैसा रहेगा मौसम? IMD ने फिर से जारी की बारिश की चेतावनी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img