Ather 450S: Ather Energy की इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल वेरिएंट स्कूटर 450S को ज्यादा एक्सेसिबल बनाने के लिए, इसकी कीमत में कमी कर दी है।
Ather 450S Price Drop: अब कंपनी Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेंगलुरु में 1,09,000 रुपये और दिल्ली में 97,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक्री कर रही है।
इस हिसाब से देखे तो दिल्ली के ग्राहक इस स्कूटर को खरीदने पर 11,500 रुपये बचा सकते हैं। अगर आपकी इक्षा भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बनाने की है। तो यहाँ पर आप इसके फीचर्स, बैटरी पैक, रेंज और स्पीड के बारे में जान सकते हैं। इससे आपको काफी आसानी होगी।
इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स भी मिल जाते हैं। जिसमें ऑटो इंडिकेटर कट ऑफ, एलसीडी कंसोल, कॉल एंड म्यूजिक कंट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, थेफ्ट अलर्ट, फाइंड माय स्कूटर, इंटरसिटी प्लानर और अंडर सीट 22 लीटर स्टोरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसके रेंज की बात करें तो कंपनी इसमें 115 किलोमीटर का IDC रेंज उपलब्ध कराती है। अगर आप चाहें तो इसे 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ड्राइव कर सकते हैं। रिपोर्ट की माने तो इस स्कूटर की क्षमता 3.9 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने की है।
Ather 450S Price Drop: कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगा है। जिसके साथ आपको 5.4 W का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है।
इसके चार्जिंग को लेकर कंपनी का कहना है कि स्कूटर के साथ आने वाली होम चार्जर से इसका बैटरी पैक 6 घंटे 36 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। वहीं इसे फुल चार्ज होने में 8 घंटे 36 मिनट का समय लग जाता है।
Ather 450S Price Drop: इस स्कूटर में चार मोड क्रमशः स्मार्ट ईको (90 किलोमीटर), दूसरा ईको (85 किलोमीटर), तीसरा राइड मोड (75 किलोमीटर) और चौथा स्पोर्ट मोड (70 किलोमीटर) मिलता है।