E Sprinto Amery Electric Scooter: जानिए क्या है इसकी खासियत
ESprinto Amery स्कूटर में आपको 60V, 50AH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। जिसे कंपनी ने BLDC तकनीक पर आधारित 1500 W पावर वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा है। इस स्कूटर के चार्जिंग की बात करें तो 4 घंटे में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।