Ferrari 296 GTS: देश में आज फेरारी 296 जीटीएस कार लॉन्च, 2.9 सेकेंड में जबरदस्त रफ्तार

Ferrari 296 GTS: मशहूर इतालवी वाहन निर्माता कंपनी फेरारी ने भारतीय बाजार में फेरारी 296 जीटीबी का ओपन-टॉप वर्जन आज 23 मई 2023 को लॉन्च किया है। मिड-इंजन वाली इस कंवर्टिबल सुपरकार को साल 2022 अप्रैल में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया गया था।

नई फेरारी Ferrari 296 GTS का मॉडल कैसा है

Ferrari 296 GTS कार के कन्वर्टिबल और नॉन-कन्वर्टिबल दोनों मॉडलों को पेश किया गया है। इसमें कंपनी ने 3 लीटर की क्षमता का वी6 टबोर्चार्ज इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 8000 आरपीएम पर 610 केडब्ल्यू की पावर और 6250 आरपीएम पर 740 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

Ferrari 296 GTS इलेक्ट्रिक मोड में 25 कि.मी का ड्राइविंग रेंज

फेरारी 296 जीटीबी कार रियर-व्हील ड्राइव प्लग-इन हाइब्रिड आर्किटेक्चर वाली पहली ओपन-टॉप फेरारी है। जो आईसीई इंजन को रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ इंटिग्रेट करता है। टीएमए एक्ट्यूएटर के माध्यम से इसमें दो अलग-अलग पावर यूनिट्स दिए गए हैं।

Ferrari 296 GTS ड्राइविंग रेंज

इलेक्ट्रिक मोटर 296 जीटीएस पावर आउटपुट को 830 सीवी तक बढ़ा देता है। डेली ड्राइविंग के लिए कार की परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। कंपनी का दावा है कि प्योर इलेक्ट्रिक मोड में ये कार 25 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इस कार में इंजन को कार के पिछले हिस्से में दिया गया है।

Ferrari 296 GTS परफॉर्मेंस का राज क्या

फेरारी 296 जीटीएस के नाम में इसकी परफॉर्मेंस और इंजन क्षमता का राज छिपा है। इसमें '296' कार के इंजन क्षमता (2.992 सीसी) को दशार्ता है। वहीं जीटीएस का अर्थ होता है 'ग्रैन टुरिस्मो स्पाइडर'। यह है न केवल इस कार को पावर देता है बल्कि एक नए वी6 युग की शुरूआत करता है।

Ferrari 296 GTS : इतने कम समय में इतनी रफ्तार

दावा है कि फेरारी 296 जीटीबी कार महज 2.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसका एक्जेलरेशन इतना पावरफुल है कि इसे 0 से 200 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 7.6 सेकेंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Tata Altroz CNG