UPSC Result 2023 में कैथल की कनिका गोयल हरियाणा में प्रथम

UPSC Result 2023: कैथल की कनिका गोयल ने यूपीएससी परीक्षा में नौवां रैंक प्राप्त किया है। वह प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रही है। एक साधारण से परिवार में जन्मी कनिका गोयल का बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था। कनिका के आईएएस बनने में उसके माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

UPSC: आईएएस बनने में उसके माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका

कनिका ने बताया कि उसके आईएएस बनने में उसके माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वह अपने घर में अकेली बेटी है, वह संयुक्त परिवार में रहती है। कनिका ने बताया कि यह उसका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में वह साक्षात्कार में पास नहीं हो पाई थी।

माता-पिता दसवीं तक पढ़े हैं

कनिका के माता-पिता दसवीं तक पढ़े हैं लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को आईएस बनाने की ठान रखी थी। कनिका ने बताया कि वह मोबाइल फोन बहुत कम प्रयोग करती है। उसे बच्चों के साथ खेलना पसंद है। उसने कहा कि वह आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

यूपीएससी की परीक्षा में 101 वा स्थान हांसिल करके छाए करनाल के मनस्वी शर्मा

करनाल की बात करे तो करनाल के मनस्वी शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में 101वां स्थान प्राप्त किया है। मनस्वी शर्मा के द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में 101 वा स्थान हासिल करने के चलते जहां परिवार में खुशी का माहौल है।

मनस्वी ने थॉपर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की

मनस्वी ने थॉपर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह पांच बार यूपीएसपी की परीक्षा दे चुके हैं जिसमे वह तीन बार सफल हो चुके हैं। लेकिन पहले तीन परीक्षाओं में उनका रैंक ज्यादा होने के चलते उन्होंने कहीं भी ज्वाइन नहीं किया था। उनका लक्ष्य आईएएस बनने का था।

Ferrari 296 GTS