Oppo A1 Vitality Edition फोन के जानिए कैसे हैं फीचर्स

ओप्पो का नया एडिशन Oppo A1 Vitality Edition के नाम से आया है। बता दें फोन देखने में तो ओप्पो ए58 5जी का रिब्रैंडेड वर्जन लगता है जिसे कंपनी ने साल 2022 में लॉन्च किया था। तो चलिए जानें ओप्पो ए1 वाइटैलिटी एडिशन फोन में क्या खासियत है।

Oppo A1 Vitality Edition फोन का खास फीचर क्या है

ओप्पो के नए फोन (Oppo A1 Vitality Edition) में 6.56 इंच का 90एचजेट रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1612़720 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है। पीक ब्राइटनेस 480 निट्स की है। टेक्नोबग मुताबिक कुल मिलाकर फोन बजट में एक रिच व्यूइंग एक्सपीरियंस देने वाला डिस्प्ले ऑफर करता है।

Oppo A1 Vitality Edition फोन के फीचर

फोन में डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। यह प्रोसेसर ए76 आर्किटेक्चर पर बना है। साथ में माली-जी57 जीपीयू को पेअर किया है। फोन का खास फीचर इसका रैम एक्सपेंडेबल होना है। डिवाइस 12 जीबी रैम के साथ आता है। एक्सपेंड होकर यह 20 जीबी तक इस्तेमाल हो सकता है।

Oppo A1 Vitality Edition का कैमरा

ओप्पो ए1 वाइटेलिटी एडिशन फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में यह 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है। फोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी शामिल है। सुपरवीओओसी 33डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Oppo A1 Vitality Edition फोन की कीमत क्या है

ओप्पो ए1 वाइटैलिटी एडिशन की कीमत चीन में कंपनी ने 1799 युआन (21 हजार रुपये) रखी है। इस फोन को क्वाइट सी ब्लू, स्टारी ब्लैक और फ्रेश विंड पर्पल में खरीदा जा सकता है। फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए आईपी54 रेटिंग दी गई है। इसकी मोटाई केवल 7.99 एमएम है और वजन केवल 188 ग्राम है।

Motorola Razr