प्रताप ने अकबर के मद को चूर कर दिया, अकबर के बुलंद इक़बाल को धूल कर दिया. महाराणा प्रताप के चरणों की करते है बंदन, सिर पर लगा लो, राजस्थानी मिटटी है चंदन. Happy Maharana Pratap Jayanti 2023
प्रताप जैसा राजा महान आजतक नहीं हुआ, प्रताप जैसा वीर महान आजतक नहीं हुआ. ताजमहल अगर एक प्रेम की निशानी है, तो ‘गढ़ चितौड़’ एक वीर की कहानी है. Happy Maharana Pratap Jayanti 2023
भारत माँ का वीर सपूत हर हिन्दुस्तानी को प्यारा है, महाराणा प्रताप के चरणों में शत-शत नमन हमारा है. जिसकी तलवार की छलक से अकबर का दिल घबराता था, वो अजर-अम्र वो शूरवीर तो महाराणा प्रताप कहलाता था. Happy Maharana Pratap Jayanti 2023
राजपूत रण में रहते है, कायर चरण में रहते हैं. यमराज स्वयं बन जाते जब, घोड़े चेतक पर चढ़ते थे, क्षत-विक्षत दुश्मन हो जाते, नर मुंड हवा में उड़ते थे. Happy Maharana Pratap Jayanti 2023
जब महाराणा प्रताप की सवारी निकलती थी, तो दुश्मनों की साँसें रूक-रूक कर चलती थी. आओ मिलकर महाराणा प्रताप की जयंती को मनाएं, प्रेरणा ले और उनके महान कार्यों को अपने दिलों में बसायें. Happy Maharana Pratap Jayanti 2023