अन्याय, अधर्म और अत्याचार का विनाश करना पूरे माजव समाज का कर्तव्य है. जीवन के लक्ष्य को प्राप्ति करने के लिए व्यक्ति को हर दिन परिश्रम करना चाहिए. इससे सफलता आसानी से प्राप्त हो जाती है. Happy Maharana Pratap Jayanti 2023
जो व्यक्ति अपने कार्यों से समाज और देश का कल्याण करता है उसे युगों-युगों तक याद किया जाता है. जीवन के कष्ट, विपत्ति और संकट इंसान को मजबूत और अनुभवी बनाते है. इनसे डरना नहीं बल्कि प्रसन्नता पूर्वक इनसे जूझना चाहिए. Happy Maharana Pratap Jayanti 2023
जो सुख में अति-प्रसन्न और विपत्ति में डर के झुक जाते है, उन्हें न तो सफ़लता मिलती है और न ही इतिहास में जगह मिलती हैं. ईमानदार और मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ने वाले व्यक्ति की विजय निश्चित ही होती हैं. Happy Maharana Pratap Jayanti 2023
हल्दीघाटी के युद्ध ने भले ही मेरा सर्वस्व छीन लिया हो, पर मेरी गौरव और शान को बहुत बढ़ा दिया. – महाराणा प्रताप जो अत्यंत विकट परिस्थितियों में भी झुक कर हार नहीं मानते, वो हार कर भी जीत जाते हैं. – महाराणा प्रताप Happy Maharana Pratap Jayanti 2023
समय इतना बलवान होता है कि एक वीर, ईमानदार और त्यागी राजा को भी घास की रोटी खाने और जंगल में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. मुश्किलें सिर्फ वीरों के हिस्से में आती है क्योंकि प्रकृति प्रमाणित करती है कि वीर कौन है? Happy Maharana Pratap Jayanti 2023