Mini Portable Air Cooler ऐगी देगा ठंडी हवा की बर्फ जम जाए

अब ठंडी हवा के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम आपको मिनी कूलर के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप आसानी से कहीं पर भी ले जाकर यूज कर सकते हैं और गर्मी में राहत पा सकते हैं। मार्केट में मौजूद ये पोर्टेबल कूलर एक बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

Stylehouse Portable Air Cooler

यह एक यूएसबी कूलिंग फैन है, जो वाटर टैंक केसाथ आता है। इसकी खासियत ये है कि ये पोर्टेबल होने के साथ इसमें 7 एलईडी कलर लाइट भी मोजूद है। आप इसे अमेजन से 1,999 रूपये में खरीद सकते है। जिसे आप आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकते है।

Krooh Mini Portable Air Cooler

इस कूलर में 3-स्पीड कूलिंग फैन दिए गए हैं। इसके साथ ही इसका वजन 210 ग्राम है। कीमत की बात की जाए तो इस Mini Portable Air Cooler की एमआरपी 3,999 रुपये है। लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 1,499 रुपये में खरीद कर पसीने से राहत पा सकते है।

HGR Creation MINI Air Cooler

आप इसे खरीदना चाहते हैं तो Amazon से ऑर्डर कर खरीद सकते हैं। इस Air Cooler की कीमत 2,999 रुपए है और लेकिन आप इसे 43% डिस्काउंट के बाद 1,699 रुपए में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इस एयर कूलर की कई खासियत हैं जो इसे काफी अलग बनाती है।

Best Mini Portable Air Cooler

आपको इस पोर्टेबल कूलर गर्मी के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 3 स्प्रे वाले पंखे मिलते है। यह एक मिनी पोर्टेबल एयर कूलर है। इस कूलर को आसानी से आप कहीं भी लेकर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कूलर हमेशा ही बाजार में ट्रेंडिंग में बना हुआ रहता है।

Upcoming Cars in India