Motorola Edge 40 : देश में लॉन्च हुआ ''मोटोरोला एज 40'', जानिए इसके फीचर्स

Motorola Edge 40 : मोटोरोला ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 40 लॉन्च कर दिया है। बता दें कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोससेर वाला यह पहला फोन है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम 5जीबी स्मार्टफोन है।

Motorola Edge 40 के फीचर्स

Motorola Edge 40 को यूरोप, मिडल ईस्ट, लैटिन अमेरिका और एशिया पैसेफिक के कुछ देशों में पहले पेश किया जा चुका है। पिछले माह कंपनी ने कुछ यूरोपियन मार्केट्स में मोटोरोला एज 40 प्रो को लॉन्च किया था। भारत में मोटोरोला एज 40 का केवल बेस वेरिएंट ही लाया गया है।

Motorola Edge 40 के स्पेसिफिकेशंस

Motorola Edge 40 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 एसओसी दिया गया है। इसका मेटल फ्रेम और वीगन लेदर में बैक पैनल है। इसे देश में आईपी 68 रेटिंग मिली है। यह आईपी 68 रेटिंग वाला सबसे स्लिम 5जी स्मार्टफोन है। इसमें 6.55 इंच पोलेड डिस्प्ले है। फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है।

Motorola Edge 40 की बैटरी 4,400 एमएएच की

मोटोरोला एज 40 फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी 68 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के टॉप पर सेंटर में दिया गया है।

Motorola Edge 40 की कीमत क्या है

मोटोरोला एज 40 फोन को प्राइस 29,999 रुपये है और यह फ्लिपकार्ड के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए प्री-आर्डर 23 मई से शुरू हो गए हैं। इसकी बिक्री 30 मई से होगी। इसे खरीदने पर 2,000 रुपये तक का एक्सचेंज आफर लिया जा सकता है।

OnePlus Ace 2V