स्पेसिफिकेशंस में खास है Motorola Razr 40 Ultra
Motorola Razr 40 Ultra: विश्वस्तर पर एक जून 2023 से मोटोरोला का फोल्डेबल फोन लॉन्च होने वाला है। मोटोरोला रेजर 2022 के सफल होने के बाद कंपनी ने इसका अपग्रेड वर्जन ''मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा'' मॉडल लाने का निर्णय लिया था। इसे अमेरिका में मोटोरोला रेजर+ के तौर पर बेचा जा सकता है।