स्पेसिफिकेशंस में खास है Motorola Razr 40 Ultra

Motorola Razr 40 Ultra: विश्वस्तर पर एक जून 2023 से मोटोरोला का फोल्डेबल फोन लॉन्च होने वाला है। मोटोरोला रेजर 2022 के सफल होने के बाद कंपनी ने इसका अपग्रेड वर्जन ''मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा'' मॉडल लाने का निर्णय लिया था। इसे अमेरिका में मोटोरोला रेजर+ के तौर पर बेचा जा सकता है।

Motorola Razr 40 Ultra फोन में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा

सूत्रों मुताबिक Motorola Razr 40 Ultra के लॉन्च से पहले सऊदी अरब की एक रिटेल वेबसाइट ने लिस्टिंग की है। स्मार्टफोन की बैटरी 3,800 एमएएच की हो सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, एनएफसी, ई-सिम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होंगे।

Motorola Razr 40 Ultra की बैटरी

Motorola Razr 40 Ultra फोन का बाहरी डिस्प्ले 3.5 इंच का होगा। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर और 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसका 6.55 इंच का पोलेड डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन, 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट के साथ है।

Motorola Razr 40 Ultra की कीमत

Motorola Razr 40 Ultra का यूरोप में कीमत 599.99 यूरो (लगभग 54,000 रुपये) है। इसे एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। डुअल-सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।

Motorola Razr 40 Ultra कैमरा

इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में ओआईएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Flight Mode on