Oppo Reno 10 5G Series: जानिए क्या है खासियत

Oppo Reno 10 5G Series में एंड्रॉयड 13 आपरेटिंग सिस्टम और कोलोरोस 13.1 की लेयर वाले इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 120 एचजेड तक रिफ्रेश रेट और 240एचजेड तक टच सैंपलिंग रेट है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Oppo Reno 10 5G Series: 128जीबी स्टोरेज, कीमत लगभग 29,000

ओप्पो रेनो 10 5जी की कीमत इसके बेस वेरिएंट 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 2,499 युआन (लगभग 29,000 रुपये) है। 12जीबी रैम + 256 स्टोरेज वेरिएंट के दाम 2,799 युआन (लगभग 32,000 रुपये) हैं। 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,999 युआन (लगभग 35,000 रुपये) का है।

Oppo Reno 10 5G Series: 16 जीबी रैम, कीमत लगभग 41,000

रेनो 10 प्रो 5जी का बेस वेरिएंट 16 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 3,499 युआन (लगभग 41,000 रुपये) है। 16 जीबी रैम + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,899 युआन (लगभग 45,200 रुपये) है। इसे ब्रिलियंट गोल्ड, कलरफुल ब्लू और मून सी ब्लैक कलर्स में लाया गया है।

ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस के फीचर्स

ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5जी में 6.74 इंच का फुल-एचडी+ओलेड कर्व्ड डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 120एचजेड तक रिफ्रेश रेट और 240एचजेड तक टच सैंपलिंग रेट है। मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर है। 50 मेगापिक्सल का सोनी का सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है।

Oppo Reno 10 5G Series: 256जीबी स्टोरेज

रेनो 10 प्रो+ 5जी की शुरूआती कीमत 16जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 3,899 युआन (लगभग 45,000) है। इसका 16जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज वेरिएंट 4,299 युआन (लगभग 50,000 रुपये) में लिया जा सकेगा। फोन ब्रिलियंट गोल्ड, मूनसी ब्लैक और ट्वाइलाइट पर्पल कलर आप्शन में लाया गया है।

Pushpa 2 Ki Kahani