कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes 2023 में हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने भी रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने 30 किलो का गाउन पहन सबके होश उड़ा दिए।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने जो गाउन पहना था। वह गाउन 30 किलो का था और सपना को इसे संभालने में काफी मुश्किल हो रही थी। कांस की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। इनमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना को इस 30 किलो वजनी गाउन के साथ चलने में परेशानी हो रही थी।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) डिजाइनर भारती और आंजना के इस हेवी पिंक गाउन में काफी स्टाइलिश तरीके से रेड कारपेट पर चल रही है और अपने देसी अंदाज में झुकते हुए हाथ जोड़कर नमस्ते कर रही है। अभिनेत्री का देसी अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनके कायल हो गए हैं।
सपना चौधरी ने कान्स के रेड कार्पेट पर चलने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि, “कान्स सिर्फ एक सपना ही नहीं है, बल्कि यह किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री का जिंदगीभर का सपना होता है और मैं इस चीज़ के लिए भगवान को धन्यवाद देती हूं।
Sapna Choudhary ने कहा कि वे भगवान को मैं इसके लिए धन्यवाद देती हूं कि अंग्रेजी या कोई अन्य इंटरनेशनल भाषा ना आने के बाद भी मैं अपने देश और अपने राज्य हरियाणा के लिए कान्स में शामिल हुई हूं। इस बात की सपना की हर तरफ तारीफ हो रही है।