Verge Electric Motorcycle की भारत में कीमत

Verge Electric Motorcycle की कीमत 80,000 यूरो (भारत के हिसाब से तकरीबन 71.48 लाख रुपये) तय की गई है। फिलहाल वर्ज मोटरसाइकिल ने इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। यह धाकड़ इलेक्ट्रिक बाइक राइडर के कम्फर्ट सिटिंग पोजिशन को देखकर डिजाइन की गई है।

Verge

ऐसा है Verge Electric Motorcycle का ब्रेकिंग सिस्टम

245 किलोग्राम वजन वाले Verge Electric Motorcycle की स्पीड को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें ब्रेम्बो 4.32 चार-पिस्टन कॉलिपर्स के साथ सामने की ओर दो 230 मिमी गैल्फर डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। जो कि तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करते हैं।

कैसे हैं Verge Motorcycle के टायर

Verge Mika Häkkinen Signature Edition Motorcycle में 120/70 आर17 (फ्रंट) और 240/45 आर17 (रियर) टायर के साथ 17-इंच अलॉय व्हील लगे हैं। बाइक के पिछले पहिए में आपको कोई स्पोक्स नजर नहीं आते हैं जो कि एक खास बेल्ट तकनीकी से आपरेट होते हैं।

Verge Electric Bike की स्‍पीड कितनी है

Verge Electric Bike की मोटर 20.2 केडब्ल्यूएच लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस किया गया है जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक बार चार्ज करने पर 350 किमी की रेंज कवर करने सुविधा देती है। बाइक को फास्ट चार्ज करने में 35 मिनट का समय लेती है।

Verge Electric Bike कीतनी स्‍पीड से दौड़ती है

Verge Electric Bike का मोटर 136.78बीएचपी की पावर और 1000 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज 3.5 सेकेंड में ही 60 मील यानी कि तकरीबन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। एक इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर ये स्पीड काफी बेहतर है।

Bajaj Avenger 220 Street