Vivo Y17s पर 10 हजार की छूट, जानें फीचर्स

Vivo Y17s : यदि आप कम बजट में धांसू फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आपको यहां हम किफायती दामों में मिलने वाले एक बारे में बता रहें हैं।

Vivo Y17s पर बंपर डिस्काउंट

Vivo Y17s : इस वीवो कंपनी का फोन है जिसका नाम Vivo Y17s है। इस फोन में आपको जबरदस्त फीचर्स तो मिलते ही हैं साथ ही इसमें आपको 10 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Vivo Y17s पर ऑफर और डिस्काउंट

आपको बता दें कि Vivo Y17s की वास्तविक कीमत 15999 रुपये है। लेकिन इस पर आपको 28% की छूट दी जा रही है। जिसके बाद इस फोन को मात्र 11499 रुपये पर लिस्ट किया गया है।

Vivo Y17s पर एक्सचेंज ऑफर

Vivo Y17s : यदि आप इस फोन को HDFC कार्ड के जरिये खरीदते हैं तो आपको इस पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिला है। इसके अलावा आपको इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसके तहत आप इस फोन पर 10700 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

Vivo Y17s के फीचर्स

Vivo Y17s : इस फोन में आपको 6.56 इंच का IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया जाता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसका रिज़ॉल्यूशन 1612 × 720 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो G85 SoC चिपसेट दिया गया है।

Vivo Y17s की इंटरनल स्‍टोरेज

Vivo Y17s : इस फोन में आपको 4 जीबी LPDDR4x रैम के साथ 128 जीबी तक इंटरनल स्‍टोरेज मिलती है। एसडी कार्ड की मदद से आप इसकी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। 13 ओएस पर यह फोन रन करता है।

Vivo Y17s का कैमरा

Vivo Y17s : आपको इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जाता है। जिसके अंतर्गत आपको f/1.8 अपर्चर वाला 50MP प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है।

Vivo Y17s में 8 मेगापिक्सल का कैमरा

Vivo Y17s : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर एक लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो की 15w की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

iQOO 12 5G ऑफर्स