WhatsApp Chat Lock Feature: पर्सनल बातें न हो जाएं लीक, ऐसे लगाएं लॉक
WhatsApp Chat Lock Feature: WhatsApp जाना-माना मेसेजिंग ऐप है और लाखों-करोड़ों लोग यूजर्स इससे जुड़े हैं। WhatsApp भी लोगों के लिए अलग-अलग सुविधाएं लाता रहता है। वहीं व्हाट्सएप (WhatsApp) ने चैट लॉक फीचर रोल आउट कर दिया है।