Gold Ka Bhav : एक बार फिर सोने की कीमतों में बदलाव, चांदी भी लुडकी
Gold Rate : जैसा की आप जानते हैं आने वाला समय शादियों का है और लोग सोना लेने के लिए बाजारों को निकलेंगे। अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लान बना रहे हैं तो हम आज आपको आज के सोने के लेटेस्ट रेट बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद होगे। खबर में देखें आज के ताजा रेट।
Haryana News Post : क्या आपके घर में शादी है और आप सोना लेने की सोच रहे हैं तो ये जरूरी सुचना आपके लिए ही है जा हां हम आपको बताने जा रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों सोने कि किमतों में तेजी भी देखी गई और गिरावट भी। आज सोनेके रेट में गिरावट देखने को मिली है। और ये 50 हजार हो गई है तो आज ही खरीदारी कर लें। और फायदा उठा लें।
कैसा रहा सोने का हाल?
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस कारोबारी हफ्ते में 24 कैरेट सोने का भाव 49,320 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, शुक्रवार को गोल्ड का भाव बढ़कर 49,432 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. पिछले पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान सोने के भाव में 112 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
यहां जानें अपने शहर के रेट?
Read Also : Employe News : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ये बड़ी कंपनी दे रही 10 लाख का इनाम और 1 महीने का अतिरिक्त वेतन
19 सितंबर 2022 - 49,320 Rs. 10 g
20 सितंबर 2022 - 49,368 Rs. 10 g
21 सितंबर 2022 - 49,606 Rs. 10 g
22 सितंबर 2022 - 49,894 Rs. 10 g
23 सितंबर 2022 - 49,432 Rs. 10 g
चेक करें चांदी के लेटेस्ट रेट?
आइए चांदी (Silver)के रेट पर एक बार नजर डालते हैं यहां हम चांदी की बात करें तो सिल्वर के रेट्स में 56,354 से घटकर 56,100 Rs Per Kilogram पर आ गए हैं. चांदी की कीमतों में करीब 254 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है.
19 सितंबर 2022 - 56,354 Rs. Per Kg
20 सितंबर 2022 - 56,354 Rs. Per Kg
21 सितंबर 2022 - 56,667 Rs. Per Kg
22 सितंबर 2022 - 57,343 Rs. Per Kg
23 सितंबर 2022 - 56,100 Rs. Per Kg
सोना खरीदने से पहले ध्यान रखें
सोने की कीमतों में कमी देखकर आप भी जरूर लेने का प्लान बना रहे होंगे तो हम आपको बता दे कि हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन(IBJA) के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।