New Update : आज रात 9 बजे से कट जाएगी आपके घर की बिजली! सुचना आई सामने
Haryana News Post : Electricty Bill : आज साल का आखिरी दिन है और अगर आपके पास भी कोई ऐसा मैसेज या टेक्स्ट आया है जिसमें आपके घर की लाइट को कटने का बताया गया है तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है.
सोशल मीडिया पर विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) के पत्र पर लिखा मैसेज वायरल हो रहा है. मैसेज में बताया गया है कि आपको आज ही अपने बिजली बिल को अपडेट करा लेना है वरना आपको घर का कनेक्सन कट सकता है. इसमें बिल अपडेट नहीं होने पर रात 9 बजे इलेक्ट्रिसिटी काटे जाने की बात कही गई है.
ठगी के कई मामले आए सामने :
आपको बता दें कि पिछले दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें ठगी यानी धोखादड़ी के मैसेज सामने आए हैं. इनमे बताया जा रहा है कि आज रात 9 बजे आपके घर की बिजली कट सकती है. अगर आपने अपने बिजली बिल को अपडेट नहीं किया है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके अपने बिजली बिल को अपडेट करा सकते हैं. साथ ही लिखा है कि आपके घर की बिजली न कटे इसके लिए आप हमारे इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस देवेश जोशी से संपर्क करें.
पीआईबी फैक्ट चेक ने दी सही जानकारी :
पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में पाया गया कि विद्युत मंत्रालय (Ministry of Power) की तरफ ऐसा कोई भी पत्र या मैसेज जारी नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक पता चल रहा है कि कुछ लोगों ने मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल किया तो उनके अकाउंट से लाखों रूपये कट गए हैं. ठगी करने वाले आम लोगों को ऐसे गलत मैसेज करके उनको लुट रहे हैं. ऐसे में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है और बता दें कि ऐसे किसी भी मैसेज पर कोई भी कॉल ना करें वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
गलत मैसेज को ना करें आगे वायरल :
अगर आपके पास ऐसा कोई गलत मैसेज आता है तो 'पीआईबी फैक्ट चेक' (PIB Fact Check) ने लोगों को जानकारी दी गई है कि इस तरह का कोई भी मैसेज आगे ना चलाएं. यह ट्वीट पीआईबी की तरफ से 28 दिसंबर को किया गया है. इस मैसेज को पड़ताल में पूरी तरह फर्जी पाया गया है.
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।