1. Home
  2. Gadget

New Launching : सैमसंग ला रही ऐसा स्मार्टफोन, देखकर रह जाएंगे दंग, लॉन्च से पहले लीक हुए रेंडर्स और तस्वीरें

New Launching : सैमसंग ला रही ऐसा स्मार्टफोन, देखकर रह जाएंगे दंग, लॉन्च से पहले लीक हुए रेंडर्स और तस्वीरें

  इसके अलावा इनमें एक जैसा रियर डिजाइन मिलेगा, लेकिन फ्रंट डिजाइन अलग-अलग है। प्रोसेसर की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी ए34 में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जबकि गैलेक्सी ए54 में एक Exynos 1380 SoC मिल सकता है।

Haryana News Post : Galaxy A34  :  कोरियाई दिग्गज कंपनी Samsung ने खुलासा किया है कि वह साल 2023 का पहला 'अनपैक्ड' इवेंट 1 फरवरी को आयोजित करने वाला है। कंपनी ने अभी ऑफिशियल इस बात का ऐलान नहीं किया है लेकिन हम सभी को पता है कि कॉन्फ्रेंस Galaxy S23 सीरीज के लिए है। 

 

अत: इस इवेंट के बाद उम्मीद है कि नेक्स्ट जनरेशन की गैलेक्सी ए सीरीज के लिए एक और 'अनपैक्ड' कॉन्फ्रेंस होने की उम्मीद है। बताया गया है कि कंपनी Galaxy A54 और Galaxy A34 लॉन्च करेगी। इससे पहले ही इन स्मार्टफोन्स के ऑफिशियल रेंडर में लीक हो चुके हैं, जिन्हें जानकार आप चौंक जाएंगे।

 

Galaxy A54 और Galaxy A34 जल्द होंगे लॉन्च

पिछले काफी समय से बाजार में Galaxy A54 और Galaxy A34 की चर्चा है लेकिन अब यह चर्चा नहीं बल्कि हकीकत बनने वाली है। सैमसंग के इस फोन को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा यूनिक डिजाइन के बारे में भी बताया गया है. जैसे-जैसे लॉन्चिंग डेट करीब आ रही है वैसे-वैसे लीक्स भी सामने आने लगे हैं. पॉपुलर लीकर Evan Blass ने दोनों फोन के रेंडर्स और तस्वीरें सामने आई हैं। 

Read Also: 26 हजार की तगड़ी छूट पर मिल रहा iPhone 14 ! लेने के लिए टूट पड़े ग्राहक

 

मुख्यत: ये फीचर्स मिल सकते हैं

 

इसके अलावा फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और हो सकता है कि फोन में डेप्थ सेंसर न मिले। फोन का डिजाइन समान होगा लेकिन फीचर्स अलग देखने को मिलेंगे। उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी A34 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होता तो वहीं गैलेक्सी A54 Exynos 1380 SoC द्वारा संचालित हो सकता है।

  इसके अलावा इनमें एक जैसा रियर डिजाइन मिलेगा, लेकिन फ्रंट डिजाइन अलग-अलग है। प्रोसेसर की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी ए34 में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जबकि गैलेक्सी ए54 में एक Exynos 1380 SoC मिल सकता है।

Read Also: कुछ ही पैसों में मिल रहा iPhone 14, कीमत जानकर हो जाओगे खुश

 

कैसा होगा डिजाइन

 

तस्वीरों से पता चलता है कि Galaxy A54 में सेंटर्ड पंच होल होगा, वहीं Galaxy A34 में एक वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा। यह फोन थोड़े महंगे हो सकते हैं और फोन में मोटे बेजल्स भी देखने को मिल सकते हैं। फोन लाइम कलर में आ सकता है. इसके अलावा ब्लैक, व्हाइट और पर्पल रंग में भी फोन आ सकता है।

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।