1. Home
  2. National

Jharkhand News: सड़क पर जमा पानी में जल सत्याग्रह पर बैठीं कांग्रेस की विधायक

Jharkhand News: सड़क पर जमा पानी में जल सत्याग्रह पर बैठीं कांग्रेस की विधायक
Jharkhand Live News: अपनी सरकार का घेराव करने  के बजाय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर भड़क गईं और उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुना दी। निशिकांत गोड्डा से बीजेपी के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत करवाने का काम यहां के सांसद निशिकांत दुबे का है और उन्हें करवाना चाहिए था। दीपिका ने कहा, यह मामला प्रदेश सरकार का नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरन से गुजारिश है कि वह इसमें संज्ञान लें और जल्द मरम्मत करवाने का प्रबंध करवाएं।  

Jharkhand News: झारखंड। झारखंड से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह अपनी मांग को लेकर सड़क पर जमा पानी में ही जल सत्याग्रह करने बैठ गई। मामला महगामा विधानसभा क्षेत्र का है। कई लोगों के सड़क पर बैठने से मना करने के बावजूद दीपिका नहीं मानी और वह वहीं धरने पर बैठ गई है। महिला विधायक का कहना है जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक वह पानी में ही सत्याग्रह करेंगी।


हैरानीजनक यह देखने को मिला वह अपनी सरकार का घेराव करने  के बजाय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर भड़क गईं और उन्हें जमकर खरी-खोटी भी सुना दी। निशिकांत गोड्डा से बीजेपी के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत करवाने का काम यहां के सांसद निशिकांत दुबे का है और उन्हें करवाना चाहिए था। दीपिका ने कहा, यह मामला प्रदेश सरकार का नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरन से गुजारिश है कि वह इसमें संज्ञान लें और जल्द मरम्मत करवाने का प्रबंध करवाएं।  


दीपिका का कहना है कि सड़क निर्माण व इसकी  मरम्मत का काम केंद्र सरकार के तहत है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग-133 की मरम्मत को बार-बार टाला जा रहा है। उन्होंने कहा, मई में इस सड़क का ठेका दिया गया था, पर अब तक एनएचएआई ने काम ही शुरू नहीं किया है। विधायक ने कहा, जब तक मरम्मत का काम शुरू नहीं होगा तब तक वह सड़क से नहीं हटेंगी।


सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि नेशनल हाइवे स्टेट पथ निर्माण विभाग सड़क का रख रखाव करता है और कांग्रेस विधायक सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ धरने पर बैठीं हैं। हेमंत सोरेन ही इस विभाग के मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने सड़की रिपेयर के लिए छह माह पहले 75 करोड़ रुपए दिए हैं।  कमीशन खोरी  अथवा सीएम की लापरवाही के कारण सड़क का काम नहीं हो पा रहा है। निशिकांत ने कहा, कांग्रेस पहले भी महगामा दिग्घी पथ पर धान रोप चुकी है और उस दिन भी मैंने कहा था कि यह राज्य सरकार का रोड है। 

Also Read: दुनिया को अलविदा कह गए राजू श्रीवास्तव, जानिए कैसे बने थे कॉमेडियन किंग?


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img