1. Home
  2. Agriculture

Best varieties of Ladyfinger: कम समय में ज्‍यादा पैदावार देने वाली भिंडी की हाइब्रिड किस्में, आप भी लगाएं और कमाएं हजारों रुपए

Best varieties of Ladyfinger: कम समय में ज्‍यादा पैदावार देने वाली भिंडी की हाइब्रिड किस्में, आप भी लगाएं और कमाएं हजारों रुपए
Lady Finger Varieties: भिंडी की हाइब्रिड किस्में भारत में उत्पादित की जाती हैं, जो कि उच्च उत्पादकता, अच्छी प्रतिरक्षा शक्ति और बीमारियों के प्रति प्रतिरोध के साथ आती हैं। कुछ प्रमुख भिंडी की हाइब्रिड किस्में Arka Anamika, Parbhani Kranti, Punjab Padmini, Parbhani Kranti, Parbhani Kranti, Parbhani Kranti इनकी खेती से आप अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं।

हिसार, Lady Finger Best Varieties of Okra: भिंडी की किसानी एक महत्वपूर्ण खेती है जो भारत और अन्य कई देशों में की जाती है। यह एक समृद्ध फसल है जो अच्छे मूल्य में बिकती है और किसानों को अच्छी मुनाफा प्राप्ति का अवसर प्रदान करती है। आज हम आपको भिंडी की खेती, भिंडी की प्रमुख किस्में, 2024 में बिजाई सबसे अधिक उत्पादन देने वाली किस्में, भिंडी क़िस्म का चयन कैसे करें, भिंडी की टॉप 5 किस्में, राधिका (एडवांटा सीड्स) भिंडी किस्म, NS-862 (नामधारी सीड्स) भिंडी क़िस्म, रीता (माहिको सीड्स) भिंडी किस्म, सिंघम (नन्हेम्स) भिंडी किस्म के बारे में जानकारी देंगे।

भिंडी बिजाई के लिए जरूरी बातें

किसी भी फसल से हमें अच्छी पैदावार के लिए एक अच्छी किस्म का चुनाव करना पड़ता है। क्योंकि किस्म से ही आपकी पैदावार कम या ज्यादा हो सकती है। भिंडी की भी हमें ऐसी ही किस्म की बिजाई करनी चाहिए। जो हमें अधिक उत्पादन निकाल कर दें। भिंडी किस्म का चयन करते समय हमें दो-तीन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सबसे पहले आपको ऐसी किस्म का चयन करना है, जो रोग प्रतिरोधक हो। जिसमें रोग बहुत कम मात्रा में लगते हो। दूसरा भिंडी ऐसी किस्म का चयन करें, जिसका बाजार भाव अन्य किस्म के मुकाबले अधिक मिलता हो और तीसरा भिंडी की किस्म लम्बे लंबे समय तक फल देने वाली हो। आप इन कुछ किस बातों का ध्यान रखकर अपनी भिंडी की फसल किस्म का चुनाव कर सकते हैं। मैं आपको आज ऐसी पांच किस्म के बारे में बताऊंगा। जिनकी बिजाई करके आप काफी अच्छी पैदावार ले सकते हैं।

भिंडी की प्रमुख किस्‍में

वैसे तो भिंडी की बाजार में आपको अनेकों किस्में देखने को मिल जाएगी। लेकिन मैं आपको कुछ ऐसी किस्म के बारे में बताऊंगा। जो काफी अच्छी पैदावार निकाल कर देती है। पिछले दो-तीन सालों से किसान इन किस्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

रीता भिंडी की किस्म

भिंडी की यह किस्म माहिको सीड्स द्वारा दी गई एक हाइब्रिड किस्म है। इसकी प्रथम तुड़ाई 45 से 50 दिन पर हो जाती है। इस भिंडी किस्म में पीला मोजेक रोग और लीफ कर्ल वायरस रोग नहीं लगते। इसके फल की लंबाई 10 से 11 सेंटीमीटर तक होती है। इस का फल पतला और मुलायम होता है। भिंडी की इसकी किस्म की बिजाई आप अक्टूबर से लेकर मार्च तक कर सकते हैं। 

भिंडी ADV-216 की किस्म

ADV-216 अडवांटा सीड्स द्वारा दी गई भिंडी की हाइब्रिड किस्म है। इस किस्म की पहली तुड़ाई 40 से 45 दिन पर हो जाती है। इसके फल पतला, मध्यम आकार और गहरे हरे रंग का होता है। इसका फल मुलायम होता है। भिंडी की इस किस्म की बिजाई ग्रीष्मकालीन और बरसात के मौसम में की जाती है। इसकी बिजाई के लिए फरवरी मार्च और जून जुलाई का समय सबसे उपयुक्त रहता है। भिंडी की बिजाई के लिए 20 से 25 डिग्री का तापमान सबसे अच्छा रहता है। 

सिंघम भिंडी वैराइटी

सिंघम नन्हेम्स सीड्स बासफ की एक हाइब्रिड भिंडी किस्म है। इसके लंबा जोरदार पौधा और फलों का वजन बहुत अच्छा है। इसके फल का रंग गहरा हरा होता है। इसकी बिजाई आप पुरे वर्ष भर कर सकते है।

राधिका भिंडी की वैराइटी

राधिका एडवांटा गोल्डन सीड्स की एक हाइब्रिड किस्म है। एडवांटा UPL का एक ब्रांड है। भिंडी की इस किस्म की पहली तुड़ाई 45 से 50 दिन पर हो जाती है। यह किस्म औसतन 5 से 6 महीने फल आराम से दे देती है।भिंडी की इस किस्म की बिजाई आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं। जून जुलाई, नवंबर दिसंबर या फिर फरवरी मार्च में इस किस्म की बिजाई कर सकते हैं। 

NS-862 भिंडी वैराइटी

NS-862 नामधारी सीड्स की एक हाइब्रिड किस्म है। इस किस्म की भिंडी गहरे हरे रंग की और मध्यम लंबाई वाली होती है। इसकी पहली तुड़ाई 55 से 60 दिन पर हो जाती है। भिंडी की यह किस्म लीफ कर्ल वायरस और पीला मोजेक वायरस के प्रति सहनशील है।भिंडी की यह किस्म 35 से 40 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार आसानी से दे देती है।

Kisan Credit Card: इन किसानों को होगा फायदा, ये सरकार कर रही ऋण माफ, आप भी करें आवेदन


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub