1. Home
  2. Agriculture

MSP List 2024 : जानिए केंद्र सरकार अनाज, दलहन, तिलहन और कमर्शियल फसलों पर कितना एमएसपी दे रही है?

MSP List 2024 : जानिए केंद्र सरकार अनाज, दलहन, तिलहन और कमर्शियल फसलों पर कितना एमएसपी दे रही है?
MSP List 2024 : भारत सरकार 23 फसलों पर MSP दे रही है। इनमें सात अनाज, पांच दालें, सात तिलहन, और चार कमर्शियल फसलें शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए https://farmer.gov.in/mspstatements.aspx आपक एमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। 

नई दिल्ली। MSP List 2024 : देश में इन दिनों किसानों का प्रदर्शन चल रही है. किसानों की एक मुख्य मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को लेकर भी है. किसानों की मांग है की उन्हें सभी फसलों पर एमएसपी दी जाए, ताकि उन्हें नुकसान न उठाना पड़े. लेकिन, क्या आप जानते हैं की मौजूदा समय में सरकार कितनी फसलों पर एमएसपी रही है. सरकार हर साल इसकी एक सूचि भी जारी करती है। 

एमएसपी कौन तय करता है?

एमएसपी दरें केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित की जाती हैं. केंद्र सरकार ने 1965 में कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की स्थापना की थी. जिसका उद्देश्य किसानों को उचित मूल्य प्रदान करना था. यह संगठन हर वर्ष रबी और खरीफ फसलों के लिए MSP निर्धारित करता है. 1966-67 की पलही बार एमएसपी दर लागू की गई थी. हर साल, सरकार 23 फसलों के लिए एमएसपी का ऐलान करती है, जो राज्यों की सिफारिशों के आधार तय की जाती हैं। 

क्या है एमएसपी?

सबसे पहले तो ये जान लें की आखिर एमएसपी होता क्या है. न्यूनतम समर्थन मूल्य, जिसे संक्षिप्त में एमएसपी कहा जाता है. किसानों के लिए एक गारंटी के रूप में काम करता है, जिसमें निर्धारित होता है कि मंडी में किसानों की उपज को किन मूल्यों पर बेचा जाएगा. वास्तविकता में उपज की खेती के दौरान ही मूल्य निर्धारित कर दिया जाता है और यह निर्धारित मूल्य से कम में बाजारों में बिकती नहीं है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित होने के बाद भी जब मंडी में उपज कीमतों में गिरावट होती है, तो सरकार किसानों से निर्धारित मूल्य पर ही उपज खरीदती है. आसान शब्दों में कहें, तो न्यूनतम समर्थन मूल्य का उद्देश्य खेती की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच किसानों को हानि से बचाना है। 

किन फसलों पर एमएसपी दे रही सरकार

मौजूदा समय में भारत सरकार 23 फसलों पर MSP दे रही है. इनमें सात अनाज, पांच दालें, सात तिलहन, और चार कमर्शियल फसलें शामिल हैं। 

अनाज पर एमएसपी

ज्वार 3225

बाजरा 2500

धान 2203

मक्का 2090

गेहूं 2275

जौ 1850

रागी 3846

दालों पर एमएसपी

मूंग 8558

अरहर 7000

चना 5440

उड़द 6950

मसूर 6425

तिलहन पर एमएसपी

सरसों 5650

सोयाबीन 4600

सूरजमुखी 5800

कमर्शियल फसलों पर एमएसपी

जूट 5050

कपास 7020

अधिक जानकारी के लिए https://farmer.gov.in/mspstatements.aspx आपक एमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। 

एमएसपी कैसे तय होती है?

जब भी CACP न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनुशंसा करता है, तो उसे इसे तय करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. संस्था ध्यान देती है कि फसल की लागत क्या है, इनपुट मूल्यों में कितने परिवर्तन हुए हैं, बाजार में मौजूदा कीमतों का क्या प्रभाव हुआ है, मांग और आपूर्ति की स्थिति क्या है, अंतरराष्ट्रीय मूल्य स्थिति क्या है।

इसके अतिरिक्त, CACP स्थानीय, जिलेवार और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की परिस्थितियों का मूल्यांकन करने के बाद ही फसलों पर मिनिमम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित करती है. फिलहाल, देश में एमएसपी को लेकर कोई कानून नहीं है. ऐसे में सरकार चाहे तो एमएसपी देना बंद भी कर सकती है। 

PM Kisan Yojana: नए किसान पीएम किसान योजना के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img