1. Home
  2. Agriculture

Haryana: हरियाणा में सरसों की खरीद 26 मार्च और गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से होगी शुरू

Haryana: हरियाणा में सरसों की खरीद 26 मार्च और गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से होगी शुरू
Gehu sarson ki khareed:रबी सीजन-2024-25 को लेकर तैयारियां पूरी। सरसों के लिए 106 और गेहूं की खरीद के लिए 417 मंडिया/खरीद केंद्र बनाए गए। गेहूं खरीद के भुगतान के लिए 7300 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट मंजूर। 

चंडीगढ़। हरियाणा में सरसों की खरीद 26 मार्च से और गेहूं की खरीद 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होगी। रबी सीजन-2024-25 को लेकर तैयारियां पूरी है। इस सीजन में सरसों के लिए 5650 रुपये, गेहूं के लिए 2275 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) निर्धारित किया गया है। इस बार भी फसल खरीद का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में किया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार पिछले 7 फसल सीजन में फसल खरीद के लगभग 90 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए। 

सरसों की खरीद 26 मार्च से 

सरसों की सरकारी खरीद हैफेड व हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा की जाएगी। सरसों के लिए 106 मंडिया/खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इस बार मंडियों में 14.28 लाख मीट्रिक टन आवक होने की संभावना हैं। हालांकि, वर्ष 2022-23 में 3.17 लाख मीट्रिक टन तथा वर्ष 2023-24 में 6.83 लाख मीट्रिक टन आवक हुई। 

गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से

इसके अलावा, गेहूं की खरीद के लिए 417 मंडिया/खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 112.14 लाख मीट्रिक टन गेहूं के उत्पादन होने की संभावना हैं। किसानों को गेहूं की खरीद के भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी का सामना न करना पड़े, इसके लिए 7300 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है। 

गेहूं की खरीद के लिए बेल की भी समुचित व्यवस्था की गई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भण्डारण निगम को बेल भेजी जा चुकी है। 

पोर्टल पर दर्ज डाटा के आधार पर होगी खरीद 

फसल खरीद मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज डाटा के आधार पर की जाएगी। इस पोर्टल पर सरसों के लिए 4,74,768 किसानों ने 18,06,326 एकड़ भूमि का पंजीकरण करवाया है। साथ ही, गेहूं के लिए 7,82,921 किसानों ने 41,64,324 एकड़ भूमि का पंजीकरण करवाया गया है। 

यहां करें संपर्क 

रबी सीजन-2024-25 में चना व जौ की भी खरीद 1 अप्रैल, 2024 से की जाएगी। चने की खरीद के लिए 11 तथा जौ की खरीद के लिए 25 मंडिया/खरीद केंद्र बनाए गए हैं। किसानों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला के कार्यालय में हेल्पलाइन नंबर- 1800-180-2600 स्थापित किया गया है।

PM Kisan Yojana: नए किसान पीएम किसान योजना के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img