Pusa Seeds: किसानों को IARI-Pusa दे रहा ये खास बीज, पैदावार भी होगी धांसू कि देखते रह जाओगे

नई दिल्ली, IARI-Pusa Seeds: अगर आप फसल की पैदावार बढ़ाना चाहते हैं तो पूसा इसमें आपकी मदद करेगा। इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएआरआई-पूसा) जाइए. यहां पर किसानों के लिए बंपर फसल देने वाले बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. धान से लेकर अरहर व सब्जियों की तमाम किस्म यहां आसानी से उपलब्ध हैं. राज्यों के जलवायु के अनुसार बीज लिए जा सकते हैं।
कृषि मेला नहीं लगा, बीज ले जाइए
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के प्रधान वैज्ञानिक और बीज उत्पादन इकाई के प्रभारी डा. ज्ञानेंद्र सिंह बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष लगने वाले कृषि मेले में किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन इस वर्ष कृषि मेले को आगे के लिए टाल दिया गया है. लेकिन किसानों को बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पूसा कर रहा ये खास
डा. ज्ञानेंद्र सिंह बताते हैं सबसे पहले वैज्ञानिक यह देखते हैं कि किस फसल की कौन सी प्रजाति अच्छी है और उसके बीज के लिए कौन-कौन से इलाके सबसे अच्छे रहेंगे. जहां पर सबसे उच्च गुणत्ता का बीज पैदा करा सकते हैं. वैज्ञानिक इस पर रिसर्च करते हैं. इसके बाद वहां के किसानों से संपर्क करते हैं. इसमें किसानों के चयन के कई आधार होते हैं।
Wheat MSP: उत्तर प्रदेश में गेहूं का एमएसपी 150 रुपए बढ़ा, आज से शुरू हुई फसल खरीद प्रक्रिया
बीज तैयार करने में लागत किसान ही लगाता है, लेकिन गाइड आईएआरआई के वैज्ञानिक करते हैं. इस प्रक्रिया में आईएआरआई केन्द्र के 100-120 किमी. के दायरे में रहने वाले किसानों का चयन किया जाता है, जिससे उन्हें बीज तैयार होने के बाद केन्द्र में पहुंचाने में ज्यादा खर्च न करना पड़े. कई किसान मिलकर भी बीज उत्पादन में शामिल हो सकते हैं जिससे उन्हें बीज पहुंचाने में भाड़ा कम लगेगा।
इन राज्यों के लिए खास
यहां पर धान,अरहर मूंग और सब्जियों की तरह-तरह की किस्में उपलब्ध हैं. इन बीजों की मांग उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में अधिक है. यहां के किसानों के लिए बीज लेने का सबसे अच्छा मौका है. किसान सुबह नौ बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक बीज ले सकते हैं।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी पैदावार अधिक हो और आप लाभ कमाएं तो आपको पूसा के बीज लेने चाहिए। इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी और साथ ही उन्नत किस्मों के बीजों से आप मनचाही फसल भी हासिल कर सकते हैं।
PM Kisan Yojana Installment: अभी तक नहीं मिली पीएम किसान की 16वीं किस्त तो यहां फटाफट करें शिकायत
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।