1. Home
  2. Agriculture

Vermiwash: वर्मीवॉश क्‍या है, फसल के विकास में इस टॉनिक के छिड़काव से कितना फायदा होता है

Vermiwash: वर्मीवॉश क्‍या है, फसल के विकास में इस टॉनिक के छिड़काव से कितना फायदा होता है
What is Vermiwash: यह एक लिक्विड ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर होता है। इसे वर्मीवॉश कहते हैं। यह एक तरह की तरल जैविक खाद है। इसे ताजा वर्मीकम्पोस्ट और केंचुए के शरीर को साफ करके तैयार किया जाता है। इससे फसल के विकास में बहुत लाभ होता है।

हिसार, Vermiwash kya hota hai : वर्मीवॉश एक तरह की तरल जैविक खाद है, जिसे लिक्विड ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर भी कहा जाता है. इसे ताजा वर्मीकम्पोस्ट और केंचुए के शरीर को साफ करके तैयार किया जाता है. इसमें विभिन्न हार्मोन, पोषक तत्व और एंजाइम्स होते हैं , जो फसल के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करते हैं।

वर्मीवॉश क्‍या होता है

वर्मीवॉश में रोगों की रोकथाम के गुण होते हैं, साथ ही पोषक तत्व घुलनशील रूप में पाये जाते हैं, जो पौधों को आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. वर्मीवॉश एक प्रकार का ऑर्गेनिक टॉनिक है, जिसमें पोटाश, नाइट्रोजन, फास्फोरस, सल्फर, कैल्शियम, आयरन, यूरिक एसिड और फुलविक एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं।

फसलों के लिए बेहतरीन

वर्मीवॉश का उपयोग करके न केवल अच्छी गुणवत्ता युक्त उत्पाद प्राप्त किया जाता है, बल्कि इसे प्राकृतिक जैविक कीटनाशक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

How to Cultivate Dutch Rose in Hindi: डच गुलाब की खेती कैसे करें, इस राज्य के किसान हो गए मालामाल

जो किसान वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन कर रहा है, वे चाहें तो वर्मीवॉश भी आसानी से बना सकते हैं।

वर्मीवॉश का छिड़काव कैसे करें

किसी बर्तन में वर्मीवॉश को इकट्ठा करने के बाद इसका छिड़काव करना बहुत आसान है. वर्मीवॉश का छिड़काव करने के बाद यूरिया, डीएपी या किसी भी उर्वरक का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होती है. एक लीटर वर्मीवॉश में 7-10 लीटर पानी मिलाकर पत्तियों पर शाम के वक्त छिड़काव करें।

कैसे तैयार करें

एक लीटर वर्मीवॉश और एक लीटर गौमूत्र को 10 लीटर पानी में मिलाकर इसे रातभर के लिए छोड़ दें. ऐसे 50-60 लीटर वर्मीवॉश का छिड़काव एक हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न रोगों की रोकथाम के लिए करें. फल, सब्जियों जैसी बागवानी फसलों के लिएवर्मीवॉश टॉनिक की तरह काम करता है।

ज्‍यादा असरदार है

फसलों पर वर्मीवॉश का छिड़काव कभी भी सीधे तौर पर नहीं करना चाहिए, इसे हमेशा पानी में घोलकर ही जरूरत के अनुसार ही छिड़काव करें. वर्मीवॉश रासायनिक खाद और उर्वरक से ज्यादा असरदार होता है।

Semen Technology: अब गाय और भैंस शर्तिया बछिया और कटड़ी को ही देगी जन्‍म, जानें क्‍या है ये तकनीक

इसके इस्तेमाल से केमिकल युक्त खाद और कीटनाशकों का खर्च बच जाता है, इससे कम खर्च में अधिक उत्पादन किसानों को मिलता है.

क्‍या हैं वर्मीवॉश के फायदे

वर्मीवॉश के छिड़काव से पौधों का अंकुरण और फसलों का विकास अच्छी तरह होता है. ये फसलों की रोग-कीट से रक्षा करता है. पानी की लागत में कमी और अच्छी खेती. मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है. मिट्टी की पानी सोखने शक्ति बढ़ती है. इसके इस्तेमाल से ऊर्जा की बचत होती है।

बढ़ती है मिट्टी की उर्वरता

खेतों में केमिकल के बार-बार उपयोग से न केवल फसलों पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता भी कम हो जाती है. जिसके कारण किसानों को कम पैदावार मिलती है. मौजूदा समय में जब खेती के लिए उपजाऊ जमीन कम होती जा रही है, ऐसे में अच्छी फसल को बनाए रखना काफी अहम हो जाता है।

Best Tractor: प्रीत 7549 ट्रैक्टर की कीमत, फीचर्स और विशेषताएं, किसानों के लिए फायदे का सौदा


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img