Custom Hiring Centre : कस्टम हायरिंग सेंटर क्या है? क्या यहां से किसानों को किराए पर मिलेंगे कृषि यंत्र और ट्रैक्टर
नई दिल्ली, Custom Hiring Centre Details: कृषि विभाग, देश के सभी राज्यों को उपलब्ध कराएगी कस्टम हायरिंग सेंटर सुविधा | नमस्कार किसान साथियों केंद्र सरकार की और से किसानों के लिए एक और सफल और लाभकारी योजना साबित हो रही है – जिनका नाम कस्टम हायरिंग सेंटर।
कस्टम हायरिंग सेंटर क्या है
देश में राज्य और केंद्र सरकारे मिलकर इस योजना के तहत किसानों और कस्टम हायरिंग सेंटर को खोलने और विस्तार करने हेतु उच्च सब्सिडी पर ट्रैक्टर सहित अन्य कई कृषि यंत्र उपलब्ध कराती और कराए जा रहे है| कृषि क्षेत्र में बढ़ोतरी करने और खेती की लागत को कम करने हेतु किसानों को खेती-बाड़ी और बागवानी के साधन किराये पर दे रही है, जो 80% सब्सिडी के हिसाब से काफी सस्ते पड़ रहे है| शुरूआती लक्ष्यों के अनुसार देश के सभी राज्यों के जिला स्तर पर 1-5 कृषि यंत्र हायरिंग सेंटर खोले जा रहे है।
कस्टम हायरिंग सेंटर सब्सिडी
कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने पर सरकार देगी 80% सब्सिडी, ऑनलाइन कर सकते है आवेदन | इन केंद्रों पर ट्रैक्टर और दुसरे प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद लागत का 80%, जो अधिकतम 8 लाख रुपए का अनुदान सरकार की और से दिया जाता है।
Desi Jugaad: इस 10वीं पास किसान के देसी जुगाड़ ने मचा दिया धमाल, किसानों की टेंशन हो गई छू मंतर
राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं प्रौद्योगिकी मिशन के तहत देश के चयनित KVSS-GSS के जरिये इन हायरिंग केंद्रों की स्थापना की जा रही है।
कस्टम हायरिंग सेंटर मध्य प्रदेश 2024
मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना का फायदा किसान को भरपूर देने का प्रयास किया है, किसान राज्य के जिलेवार कस्टम हायरिंग केन्द्रों की सूची में से अपना जिला और ब्लोक क्षेत्र का चुनाव करके जरूरत वाला कृषि साधन किराये पर ले सकता है।
– custom hiring centres in madhya pradesh list 2024
कस्टम हायरिंग सेंटर उत्तर प्रदेश 2024
सरकार की अधिकारिक वेबसाईट upagriculture पर मंडल की लिस्ट के अनुसार अपना जिला, मंडल चयन करके कस्टम हायरिंग कृषि यंत्र का टोकन निकाल सकते है।
किसान समितियों को कस्टम हायरिंग सेंटर अनुमति
किसान समितियों को Custom Hiring Centre खोलने का इस योजना में प्रावधान है | इसके लिए को-आपरेटिव समिति ही इन सीटू क्राप रेजिडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत 80% अनुदान हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते है।
निजी कस्टम सेंटर आवेदन
इस स्कीम के चयनित गांवों में आने वाले कोई भी व्यक्ति, किसान समूह, किसान उत्पादक संघटन अपना निजी Custom Hiring Centre खोल सकते है | किसानों को निजी कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने के लिए ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन करना होता है | निजी हायरिंग सेंटर में उप निर्देशक, कृषि जिला परिषद कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों को रजिस्टर में इंद्राज कर भौतिक सत्यापन कराना जरुरी होता है।
इन ऑनलाइन आवेदनकर्ता का चयन और लाभ वरियता क्रम में नियमानुसार हर साल के बजट अनुरूप दिया जाता है।
PM Kisan: पीएम किसान की जारी हुई 16वीं किस्त, अगर आपके मोबाइल की नहीं बजी घंटी तो करें ये काम
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।