Auto News : नवरात्रि में ये कंपनी दे रही दमदार ऑफर, 0 डाउनपेमेंट पर घर ला सकते हैं ये स्कूटर 

Offer : अगर आप इस त्योहारी सीजन में कोई स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है जी हां हम आपको बता दें कि कंपनी इन नवरात्रि में आपको बेहद ही कम कीमत में और 0 डाउनपेमेंट में वाहन खरीदने का मौका दे रही है
 


Haryana News Post : अगर आप इस त्योहारी सीजन में कोई स्कूटर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है जी हां हम आपको बता दें कि कंपनी इन नवरात्रि में आपको बेहद ही कम कीमत में और 0 डाउनपेमेंट में वाहन खरीदने का मौका दे रही है

कंपनी बिना ब्याज और EMI पर आपको स्कूटर खरीदने का ऑफर कर रही है, देर ना करें और आज ही ये सस्ते वाहन अपने घर ले आएं। पूरी जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ।

Read Also : Auto News : मार्केट में तहलका मचाने आई Tata की ये तीन गाड़ियां, जाने कीमत


जानें Honda का धमाकेदार ऑफर?


हम आपको बताने जा रहे है कंपनी ने नवरत्रि के सीजन में आपने स्कूटर और बाइक्स पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक देने का फैसला किया है जो 5 हजार तक का हो सकता है। इसके आलावा कंपनी ने ग्राहकों को एक और सुविधा देते हुए खुश कर दिया है

Read Also : Auto News : आज लॉन्च होने जा रहा टाटा SUV का सबसे धाकड़ एडिशन, टीजर हुआ जारी, जानें क्या होगी कीमत

कंपनी इन बाइक्स को 0 डाउनपेमेंट पर और कोई ईएमआई पेमेंट पर नहीं दे रही है, लेकिन कंपनी ने कुछ शर्ते रखी हैं जो आपको माननी जरूरी है ये है कैशबैक ऑफर के लिए कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, BOB, IDFC Bank , वन कार्ड, जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है. 


ये रहा Hero का ऑफर :


हम आपको बता दें कि होंडा के साथ ही हीरो भी एक दमदार ऑफर दे रही है जिसमें आपको 5 हजार तक का एक्सचेंज ऑफर और 3 हजार तक का कैश डिकाउंट भी दे रही है, और आपको जानकर खुशी होगी इसके साथ ही 2 साल का मुफ्त रखरखाव और इसके आलावा 4 हजार का गुडलाइफ गिफ्ट वाउचर, 5 साल की वारंटी और 0 प्रतिशत ब्याज पर 6 महीने की EMI की सुविधा भी मिलेगी.