महिंद्रा लेकर आई Mahindra Alturas G4 एसयूवी का नया 2WD हाई वेरिएंट, फॉर्च्यूनर को मिलेगी सीधी टक्कर, इन खास फीचर्स से है लैस
Mahindra Alturas G4: देश की दिग्गज कार कंपनी महिंद्रा ने अल्टुरस जी4 एसयूवी के नए वेरिएंट 2-व्हील ड्राइव हाई को लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट की कीमत 30.68 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इस कीमत के साथ, अल्टुरस जी4 अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी, टोयोटा फॉर्च्यूनर डीजल 2-व्हील ड्राइव आॅटोमैटिक को टक्कर देगी, क्योंकि यह उससे (37.18 लाख रुपये) से 6.5 लाख रुपये सस्ती है। इतना ही नहीं, यह एमजी ग्लोस्टर डीजल के बेस मॉडल (32 लाख रुपये) से भी 1.32 लाख रुपये किफायती है।
बता दें कि Mahindra ने बिना किसी को बताए अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Alturas G4 के वेरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है। इससे पहले कंपनी ने इस एसयूवी के बेस 2WD और टॉप 4WD वेरिएंट को बंद कर दिया है। इनकी जगह कंपनी ने एक नया 2WD हाई वेरिएंट पेश किया है।
Mahindra Alturas के मुख्य फीचर्स
नया 2-व्हील ड्राइव वेरिएंट बंद हो चुके 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट के समान फीचर्स और उपकरणों की पेशकश करता है। अल्टुरस जी4 के 44 वेरिएंट में रेन-सेंसिंग वाइपर, आॅटोमैटिक हेडलैंप, पावर्ड टेलगेट, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक ड्राइवर सीट एडजस्ट, और साइड और कर्टेन एयरबैग मिलते हैं। पहले, अल्टुरस जी4 2-व्हील ड्राइव और 44 वेरिएंट में उपलब्ध थी, जिसमें 44 वेरिएंट सबसे अधिक फीचर्स और उपकरणों से लैस थी। लेकिन 44 के बंद होने के बाद अब यह सभी फीचर्स, नए 2-व्हील ड्राइव वेरिएंट में दिए जा रहे हैं।
Also Read: लोगों को डरा रही है भारत को लेकर बाबा वेंगा भविष्यवाणी, इस साल सच हुई हैं उनकी कुछ बातें
इंजन क्षमता
Mahindra Alturas G4 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है जी कि 181 बीएचपी का पॉवर देता है। इसमें मर्सिडीज-सोर्स 7-स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है। इंजन को 7-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इंटीरियर फीचर्स
Mahindra Alturas G4 के इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो इसमें Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलते हैं। कंपनी ने इसमें दमदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए है। इसमें 9 एयरबैग्स के अलावा, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, डिसेंट कंट्रोल, मिलते हैं।
Also Read: क्या आप जानते हैं कि आप अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं वॉट्सएप, जाने कैसे