1. Home
  2. Gadget

WhatsApp Languages: क्या आप जानते हैं कि आप अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं वॉट्सएप, जाने कैसे

WhatsApp Languages: क्या आप जानते हैं कि आप अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं वॉट्सएप, जाने कैसे 
WhatsApp Language support: वॉट्सएप करीब 60 भाषाओँ को स्पोर्ट करता है। वहीं यदि भारतीय भाषाओँ की बात करें तो हिंदी समेत वॉट्सएप 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जिसमें हिन्दी, बांग्ला, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी शामिल हैं। बता दें कि iPhone यूजर्स वॉट्सएप को लगभग 40 भाषाओं और एंड्रॉयड यूजर्स के पास 60 भाषाओं का ऑप्शन देता है। 

WhatsApp language change: आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है। आज हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। हर आयु का व्यक्ति इसका इतेमाल करता है, चाहे वह पढ़ा-लिखा हो या अनपढ़। ऐसा ही एक  चैटिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इस ऐप में डिफॉल्ट लैंग्वेज (WhatsApp Default Language) अंग्रेजी है। लेकिन भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस भाषा का अच्छे से यूज़ नहीं कर पाते। लेकिन आप जानते हैं कि आप वॉट्सएप की लैंग्वेज को बदल सकते हैं और अपनी पसंद की भाषा को सेट कर सकते हैं? आज हम इस लेख में यही बताने जा रहे हैं कि अपनी पसंद की भाषा में को वॉट्सएप में कैसे बदले। 

11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है WhatsApp 

वैसे तो वॉट्सएप करीब 60 भाषाओँ को स्पोर्ट करता है। वहीं यदि भारतीय भाषाओं की बात करें तो हिंदी समेत वॉट्सएप 11 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जिसमें हिन्दी, बांग्ला, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी शामिल हैं। बता दें कि iPhone यूजर्स वॉट्सएप को लगभग 40 भाषाओं और एंड्रॉयड यूजर्स के पास 60 भाषाओं का ऑप्शन देता है। 

Also Read: लोगों को डरा रही है भारत को लेकर बाबा वेंगा भविष्यवाणी, इस साल सच हुई हैं उनकी कुछ बातें

Android फ़ोन में ऐसे चुने अपनी मनपसंद लैंग्वेज 

यदि आप एक एंड्रॉयड फ़ोन में वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आप करीब 60 भाषाओं में से अपनी पसंद की भाषा का चयन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन पर वॉट्सएप का ऐप खोलें, मेनू पर क्लिक करें और फिर 'चैट्स' ऑप्शन में जाकर ऐप लैंग्वेज में जाकर अपनी पसंद की भाषा को चुन सकते हैं और फिर वॉट्सएप को उसी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं।  

iPhone में ऐसे चुने अपनी पसंद की भाषा 

यदि आप iPhone यूजर्स हैं तो एंड्रॉएड के मुकाबले आपका वॉट्सएप की भाषा को बदलने का प्रोसेस थोड़ा अलग है। यह आपके फ़ोन की जनरल लैंग्वेज ही वॉट्सएप की भी भाषा होगी। वहीं यदि आप अपने वॉट्सएप की भाषा में बदलाव करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सएप नहीं बल्कि अपने फोन की सेटिंग्स खोलनी होंगी और फिर 'जनरल' ऑप्शन पर क्लिक करना भाषा को बदलना होगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।