New Launching : नए लुक में लोगों के दिलों पर राज कर रही Maruti Suzuki , जानें क्या होगी कीमत?
Haryana News Post : Maruti Suzuki : मारूति कंपनी समय -समय पर अपनी नई कारों को मार्केट में लाती रहती है जिसे लोग बेहद ही पसंद करते हैं ऐसी ही एक कार को कंपनी लाने जा रही है जो बिल्कुल की नए अवतार में आएगी। कंपनी ने इसके फीचर्स को भी काफी हद तक चेंज किया है।
स्विफ्ट को स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है, जैसा कि हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में देखा गया है.
Read Also : Auto News : जानिए इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने क्या जताया भरोसा?
रिपोट के अनुसार बताया जा रहा है कि 2024 में मारूति सुजुकी स्विफ्ट(Maruti Suzuki Swift) में टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ नया 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पैश किया गया है। इस अपडेट के साथ बताया जा रहा है कि इन फीचर्स के साथ ये कार देश की फ्यूल एफिशिएंट कार बन सकती है। रिपोर्ट्स में आगे कहा जा रहा है कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन वाली स्विफ्ट हैचबैक लगभग 35-40kmpl (ARAI सर्टिफाइड) का माइलेज दे सकती है. इसका कोडनेम YED बताया जा रहा है.
जानें कैसा है इंजन :
Read Also : Auto News : भारत में बनी इन कारों को विदेशों में भी धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, जानें कारण?
मौजूदा मारुति स्विफ्ट(Maruti Suzuki Swift) में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन मैनुअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 23.76 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी देता है. स्विफ्ट का नया स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन अपकमिंग CAFÉ II (Corporate Average Fuel Economy) स्टैंडर्ड्स के अनुकूल होगा. रिपोर्ट्स के अुसार, 2024 मारुति स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट में टोयोटा की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक दी जा सकती है.
कार की फचर्स :
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि हैचबैक के निचला वेरिएंट में पुराने 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आता रहेगा, जो 90BHP पावर जनरेट करता है. यह सीएनजी फ्यूल ऑप्शन(CNG fuel option) के साथ भी उपलब्ध होगा. कहा जा रहा है कि नई मारुति स्विफ्ट(Maruti Suzuki Swift) 2024 ज्यादा अंगुलर स्टांस के साथ आएगी, जो रिवाइज्ड हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी.
महत्वपूर्ण कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड तथा नए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट(Maruti Suzuki Swift) की कीमत निश्चित रूप से बढ़ जाएगी. हैचबैक के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत इसके नॉन-हाइब्रिड वर्जन की तुलना में लगभग 1.50 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक वाली ऑल-न्यू स्विफ्ट, 2024 की शुरुआत में जनवरी-मार्च में लॉन्च हो सकती है.