1. Home
  2. Auto

Auto News : भारत में बनी इन कारों को विदेशों में भी धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, जानें कारण?

Auto News : भारत में बनी इन कारों को विदेशों में भी धड़ल्ले से खरीद रहे लोग, जानें कारण?
क्या आप कोई कार लेने के बारे में प्लान कर रहे हैं। आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनक विदेशों में भी खूब बिक्री हो रही है. आइए जानते हैं इनके बारे में। 
 

Haryana News Post : Car Export In Forgen : भारत की कार निर्माता कंपनी विदेशों में अच्छा निर्यात कर रही हैं। जो कारें निर्यात की गई हैं वो 10 मॉडल्स में Maruti के 4, Hyundai के 3, Kia के 2 और Nissan का 1 (sunny) मॉडल है. वहीं, टॉप 5 मॉडल्स में Hyundai का 1, Kia का 1, Nissan का 1 और Maruti  के 2 मॉडल हैं. सितंबर 2022 के दौरान सबसे ज्यादा निर्यात हुंडई वरना का हुआ.

इसके बाद निर्यात के मामले में दूसरे नंबर पर Maruti Dzire, तीसरे नंबर पर Kia Seltos, चौथे नंबर पर Nissan Sunny और पांचवें नंबर पर Maruti Swift रही. आइए जानते हैं निर्यात की गई कारों की सख्यां। बताने चले हैं कि सितंबर 2021 में ससस की 4,604 यूनिटस को विदेशों में भेजा गया था। लेकिन अबकी बार यानी 2022 सितंबर में इस कंपनी की कारों की यूनिटस को कुल 4,190 ही भेजा गया है।

Read Also : Auto News: आज ही कर लें ये जरूरी काम, वरना आपकी कार हो सकती है चोरी!

यानी इसमें 8.99 फीसदी की कमी आई है.Maruti Dzire की कुल 4,070 यूनिट्स का निर्यात हुआ जबकि सितंबर 2021 में 4,277 यूनिट का निर्यात हुआ था. यानी, सालाना आधार पर इसमें 4.84 फीसदी की कमी आई है. इनके बाद, तीसरे नंबर पर रही Kia Seltos की कुल 4,012 यूनिट्स का निर्यात हुआ जबकि सितंबर 2021 में 2,154 यूनिट्स का निर्यात हुआ था. यानी, इसमें 86.26 फीसदी की बढ़ोतरी है.

Read Also : Auto News : आज ही घर ले आएं अपनी मनपसंद कार, ये कंपनी दे रही 1 लाख की छूट!


सितंबर 2022 में 3,979 यूनिट्स के निर्यात के साथ Nissan Sunny चौथे नंबर पर रही जबकि सितंबर 2021 में इसकी 3,891 यूनिट्स का निर्यात हुआ था. यानी, इसके निर्यात में 2.26 प्रतिशत की बढ़तरी हुई है. वहीं, पांचवें नंबर पर रहने वाली Maruti Swift की कुल 3,908 यूनिट्स का निर्यात हुआ जबकि, सितंबर 2021 में 1,950 यूनिट्स का निर्यात हुआ था.

इससे पता चलता है कि इसके निर्यात में 100.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कारों के इतने निर्यात से अनुमान लगाया जा सकता हैं कि भारत में बनी इन कारों को और कारों के मुकाबले ज्यादा पसंद किया जाता है। जिनकी लगातार भारतीय कंपनियां विदेशों में निर्यात कर रही हैं। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।