New Launching : बहद कम कीमत में लॉन्च होने जा रही Hyundai की ये कार, जानिए क्या होगी कीमत
क्या आप कोई कार लेने की सोच रहे हैं जो आपके बजट के हिसाब से सही आती हो तो देर किस बात की ऐसी ही कार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। खबर में जानिए कब होगी ये कार लॉन्च।
India News Post : हुंडई ग्रेंड आई10 (Hyundai Grand i10) के दूसरे जनरेशन मॉडल को अगस्त 2019 में Grand i10 Nios के तौर पर पेश किया गया था। अब, कंपनी 2023 में अपनी इस एंट्री-लेवल हैचबैक को मिड-लाइफ अपडेट देने का प्लान बना रही है। दरअसल, ऑटोमेकर ने हाल ही में कैमरे में कैद हुए नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
ये खबर पढ़ें : यूपी में आएगी नयी पर्यटन नीति, निजी निवेश को मिलेगा बढ़ावा
नई 2023 Hyundai Grand i10 फेसलिफ्ट की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।
स्पाई इमेज से पता चलता है कि इसके एक्सटीरियर में कम बदलाव देखने को मिलेंगे। हैचबैक में अपडेटिड फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ अपडेटेड हेडलैम्प, यनए टेललैंप और रियर बम्पर, नए डिजाइन किए गए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकते है। इसके अलावा कार को नए कलर ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।
ये खबर जानें : जीवित व्यक्ति को मृत दिखाकर काटी पेंशन मामला पहुंचा मंत्री दरबार
नई 2023 Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट का इंटीरियर के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद है कि इसका केबिन लेआउट बरकरार रहेगा। नई जनरेशन हुंडई Nios में नई अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर थीम होने की संभावना है।
इसके अलावा ग्रेंड आई10 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच कांम टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.3-इंच सेमी डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, इको कोटिंग के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट मिलना जारी रहेगा ऐसी संभावना है।
नई ग्रैंड i10 Nios में 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83bhp/114Nm), 1.0छ टर्बो पेट्रोल (110bhp/172Nm) और 1.2छ पेट्रोल CNG फ्यूल (69bhp/95Nm) ऑप्शन मिलने की संभावना है।