मारुति अल्टो की जगह लेने वाली है Maruti Hustler, इस साल के अंत तक होगी लांच
Maruti Hustler 2023 : कुछ समय पहले मारुति से जुड़े लोगों ने यह बात कही थी कि बहुत ही जल्द मारुति अल्टो को बंद कर दिया जाएगा।
इसकी सेल कुछ खास नहीं हो रही है यही कारण है कि कंपनी यह फैसला ले सकती है।
इसके बाद से मारुति हस्लर को लॉन्च करने की बात कही जा रही थी। मारुति हस्लर बहुत ही जल्द मारुति अल्टो की जगह लेगी।
Maruti Hustler इसलिए होगी लॉन्च
कई ऑटो रिपोर्ट में दावा किया गया है इस साल के अंत तक मारुति सुजुकी हस्लर को लॉन्च करेगी।
वहीं दूसरी तरफ यह माना जा रहा है की अल्टो के प्रोडक्शन को पूरी तरीके से बंद कर दिया जाएगा।
इसका साफ मतलब है कि कंपनी ऑटो की जगह हस्लर को चांस देना चाहती है।
फिलहाल इसको लेकर मारुति सुजुकी द्वारा आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ऐसा होने की संभावना बहुत ही ज्यादा है।
ऑटो वाले इंजन के साथ ही लाया जाएगा
आपको बता दें कि हस्लर को फिलहाल जापानी मार्केट में बेचा जा रहा है और इसमें 660 सीसी का इंजन मिलता है।
यह ऑटो की इंजन से कम पावरफुल है। लेकिन भारत में इसे ऑटो वाले इंजन के साथ ही लाया जाएगा।
अगर आप भी इस क्यूट सी दिखने वाली कर की डिटेल लेना चाहते हैं तो फिर इस पूरी जानकारी को जरूर पढ़ें।
Also Read : सिर्फ 10 हजार में खरीदें धांसू माइलेज देने वाली ये बाइक, यहाँ मिल रहा फाडू ऑफर
Also Read : कार चलाने वाले हो जाएँ अब सावधान, सरकार ने बना दिए अब ये नए ट्रैफिक नियम
Maruti Hustler के फीचर्स
भारत में मारुति हस्लर को काफी अच्छे फीचर्स के साथ लाया जा सकता है।
इसमें आपको एबीएस, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, पॉवर विंडो सहित सनरूफ तक दिया जा सकता है।
यह कार सेफ्टी के मामले में भी काफी जबरदस्त होने वाली है।
अल्टो के मुकाबले यह ज्यादा सेफ होगी क्योंकि इसमें ज्यादा एयरबैग ऑफर किए जाएंगे।
बात करें इसके माइलेज की तो अगर इसे ऑटो वाले इंजन के साथ लाया गया तो यह 25 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने वाली है।
हालांकि यह माइलेज इसके इंजन पर निर्भर करने वाली है। बात करें इसके लांचिंग की इस 2023 के लास्ट या फिर 24 की शुरुआत में लाया जा सकता है।
हवा के अभी तक मारुति में इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इसीलिए इस खबर की पुष्टि करना हमारे लिए सही नहीं होगा।
Also Read : लॉन्च हुई आकर्षक लुक वाली दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स ज्यादा लेकिन कीमत बिलकुल ही कम
Also Read : Best Off-Road SUV : मार्केट में मौजूद है इन कंपनियों की ऑफ-रोड एसयूवी, सब है एक से बढ़कर एक