1. Home
  2. Auto

Best Off-Road SUV : मार्केट में मौजूद है इन कंपनियों की ऑफ-रोड एसयूवी, सब है एक से बढ़कर एक

मार्केट में मौजूद है इन कंपनियों की ऑफ-रोड एसयूवी, सब है एक से बढ़कर एक
Best Off-road SUV Features : कंपनी की ये ऑफ-रोड एसयूवी एक डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसके डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (204PS/500Nm) लगा हुआ है। 

Best Off-road SUV Price : अगर आपको ऑफ रोडिंग करना पसंद है। तो यह रिपोर्ट खासकर आपके लिए ही है। आपको बता दें कि देश के वाहन बाजार में सभी की जरूरत के हिसाब से गाड़ियां मौजूद हैं।

ऐसे में एडवेंचर ड्राइविंग के लिए कंपनियों ने मार्केट में अपनी ऑफ-रोड एसयूवी को बाजार में पेश किया है।

इस रिपोर्ट में आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद कुछ बेस्ट ऑफ-रोड एसयूवी के बारे में बताएंगे।

Land Rover Range Rover

कंपनी की ये ऑफ-रोड एसयूवी एक डीजल इंजन और पांच पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसके डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 2997 सीसी का डीज़ल इंजन लगा हुआ है।

वहीं इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 2998 सीसी, 2996 सीसी, 4395 सीसी, 4367 सीसी और 2997 सीसी का इंजन विकल्प मिलता है।

वेरिएंट्स के हिसाब से इसमें आपको 14.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इसे कंपनी ने 2.39 करोड़ रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।

Also Read : Mileage Cars : आप भी बढ़ा सकते है अपनी मौजूदा कार का माइलेज, बस इन आसान सी टिप्स को करें फॉलो

Toyota Fortuner

कंपनी की ये ऑफ-रोड एसयूवी एक डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसके डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 2.8-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (204PS/500Nm) लगा हुआ है।

वहीं इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें आपको 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (166PS/245Nm) मिल जाता है।

इसके पेट्रोल यूनिट में कंपनी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है और डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है।

इसके डीजल इंजन के साथ आपको वैकल्पिक तौर पर 4-व्हील-ड्राइवट्रेन देखने को मिल जाता है। इसे कंपनी ने 32.99 करोड़ रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।

Force Gurkha

कंपनी की इस 3-डोर ऑफ-रोड एसयूवी में 2.6-लीटर डीजल इंजन लगा हुआ है। जो 90PS और 250Nm का आऊटपुट देता है।

इसमें आपको ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है।

इसे कंपनी ने 15.10 करोड़ रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।

Also Read : ये Cars कम कीमत में देती है सबसे ज्यादा माइलेज, जानिए आपके लिए है कौनसी बेहतर


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।