Mileage Cars : आप भी बढ़ा सकते है अपनी मौजूदा कार का माइलेज, बस इन आसान सी टिप्स को करें फॉलो
Tips to Increase Mileage : ज्यादा माइलेज वाली कार भारत में हर किसी को पसंद आती है। हर कोई अपने बचत के लिए ज्यादा माइलेज वाली कर खरीदना पसंद करता है।
लेकिन अगर आपके पास पहले से ही कोई कार है और वह समय के साथ कम माइलेज देने लगी है तो फिर आप क्या कर सकते हैं।
इसके लिए आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। इसके जरिए आपकी माइलेज बढ़ जाएगी।
भारत में ट्रैफिक की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण ज्यादा माइलेज वाली का आज के समय एक आवश्यकता है।
एयर प्रेशर और टायर का ख्याल
टायर का ख्याल और उसके सही प्रेशर को मेंटेन कर आप अपनी माइलेज को इंप्रूव कर सकते हैं।
कम प्रेसर के कारण गाड़ी को चलने में दिक्कत आती है और वह ज्यादा फ्यूल पीती है।
यही कारण है कि टायर प्रेशर को मेंटेन रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
वही कम टायर प्रेशर के कारण ब्रेकिंग पर भी असर पड़ता है और यह दुर्घटना को न्योता दे सकता है।
Also Read : यहाँ 17,000 रुपये में मिल रही Hero Splendor Plus, इससे सस्ती कही नहीं मिलेगी
गियर के साथ मेंटेन करें स्पीड
आपको हमेशा सही गियर पर कार ड्राइव करनी चाहिए और गियर के हिसाब से ही अपने स्पीड को बरकरार रखना चाहिए आप जितनी ज्यादा आरपीएम पर कार ड्राइव करेंगे वह उतना ही फ्यूल खर्च करेगी।
इसीलिए ट्रैफिक में इसे धीरे-धीरे आगे निकाले वहीं हाईवे पर आप 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर कर चला सकते हैं। इससे आपकी माइलेज अच्छी रहेगी।
Also Read : 2.3 लाख तक सस्ती हुई इस कंपनी की ये Electric SUV, गज़ब लुक्स के साथ देती है लम्बी रेंज
सर्विस का रखें ध्यान
जब भी आपके कर को सर्विस की जरूरत हो तो उसे सर्विस जरूर करवाएं। इससे इंजन स्वस्थ रहता है।
वहीं इसके खराब पुर्जे जैसे इंजन ऑयल और एयर फिल्टर को भी ठीक कर दिया जाता है। अगर आपके कार का इंजन स्वस्थ होगा तो यह अच्छा माइलेज देती है।
ब्रेकिंग और एक्लीरेशन का रखें ध्यान
हमेशा ही कर ड्राइव करते वक्त किस बात का ख्याल रखें कि बिना मतलब ब्रेक और एक्सीलरेशन को ना दबाएं।
बार-बार ब्रेक लगाने या फिर एक्सीलरेशन करने पर फ्यूल की खपत बढ़ जाती है।
इसलिए जितना हो सके कार को आराम से ड्राइव करें और ब्रेक या फिर एक्सीलरेशन करने से बचें।
ऐसा करने से आपकी माइलेज ही नहीं बल्कि कार की लाइफ भी बढ़ जाएगी।
Also Read : यामाहा ने लॉन्च की अपनी नई स्कूटर Aerox 155 Monster Energy MotoGP Edition, जानिए क्या है इसमें ख़ास
Also Read : यहाँ से 22,000 रुपये में खरीद सकते है चकाचक TVS Apache, शोरूम में क्यों देने फिर ज्यादा पैसे
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।