1. Home
  2. Bollywood

60 साल के Aamir Khan के प्यार में कैसे झूम उठीं Gauri Spratt, अब खोला अपने दिल का राज

60 साल के Aamir Khan के प्यार में कैसे झूम उठीं Gauri Spratt, अब खोला अपने दिल का राज
Entertainment news Hindi: आमिर खान (Aamir Khan) और गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं। गौरी, जो आमिर की टीम में काम करती हैं, ने बताया कि वह उनके दयालु स्वभाव से प्यार में पड़ीं। किरण राव से तलाक के बाद यह जोड़ी चर्चा में है। आमिर अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी के साथ नजर आए।

How Gauri Spratt Fall in love with Aamir Khan: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) आजकल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को मीडिया के सामने पेश किया, जिसके बाद से लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर गौरी कौन हैं और उनके दिल में आमिर के लिए प्यार कैसे जगा। हम आपको बताने जा रहे हैं गौरी की कहानी और यह भी कि वह आमिर के प्यार में कैसे पड़ गईं। गौरी ने खुद अपने दिल की बात साझा की है, जो हर किसी को हैरान कर रही है।

Aamir Khan के प्यार में कैसे झूम उठीं Gauri Spratt

गौरी स्प्रैट हाल ही में आमिर खान के 60वें जन्मदिन (Aamir Khan’s 60th birthday) के मौके पर उनके साथ दिखीं। दोनों पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में हैं। खास बात यह है कि गौरी आमिर की प्रोफेशनल टीम का हिस्सा हैं और उन्हें पिछले 25 सालों से जानती हैं। मीडिया से बातचीत में गौरी ने खुलासा किया कि उन्होंने आमिर की सिर्फ दो फिल्में देखी हैं - दंगल (Dangal) और लगान (Lagaan)। गौरी ने अपने पार्टनर में पसंद की खूबियां बताते हुए कहा, "मैं चाहती थी कि मेरा हमसफर दयालु, नम्र और ख्याल रखने वाला हो।" इस पर आमिर ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया, "और इतनी सारी खूबियों के बाद भी तुम्हें मैं ही मिला?"

गौरी स्प्रैट ने अब खोला अपने दिल का राज

किरण राव (Kiran Rao) से तलाक के बाद आमिर खान की जिंदगी में किसी खास की मौजूदगी की चर्चाएं जोरों पर थीं। हालांकि, आमिर ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश की। गौरी से मिलवाते वक्त भी उन्होंने साफ कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी तस्वीरें खींची जाएं। आमिर अपने इस रिश्ते को निजी रखना पसंद करते हैं, लेकिन खान परिवार गौरी को बेहद पसंद करता है। गौरी और आमिर की यह जोड़ी अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub