Entertainment : लिटिल चैंप हर्ष सिकंदर का गाना सुनकर शंकर महादेवन ने कहा,  ‘‘मुझे लगता है हमारे पास मास्टर सलीम 2 तैयार हो रहे हैं,,

इस शो के लॉन्च से ही दर्शक ऑडिशन राउंड्स में यंग सिंगिंग सेंसेशन्स की शानदार परफॉर्मेंस का मजा ले रहे हैं। लेकिन इस वीकेंड इस सीज़न के आगामी ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में टॉप 13 कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए!
 

Haryana News Post : 9th season of Saregamapa Little Champs : ज़ी टीवी का सारेगामापा सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो है, जो लगभग 3 दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है।

श्रेया घोषाल, शेखर रावजियानी, कुणाल गांजावाला, सुगंधा मिश्रा, कमाल खान, राजा हसन और वैशाली म्हाड़े जैसे इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले बेमिसाल टैलेंट्स दुनिया के सामने पेश करने के बाद सारेगामापा लिटिल चैंप्स के 9वें सीज़न में दर्शकों का एक ताजातरीन पैनल है, जिसमें शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन शामिल हैं और भारती सिंह इसे होस्ट कर रही हैं।

Read Also : Bigg Boss 16: कुछ की दोस्ती देखने को मिल रही, तो कुछ का प्यार चढ़ रहा परवान?

इस शो के लॉन्च से ही दर्शक ऑडिशन राउंड्स में यंग सिंगिंग सेंसेशन्स की शानदार परफॉर्मेंस का मजा ले रहे हैं। लेकिन इस वीकेंड इस सीज़न के आगामी ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में टॉप 13 कंटेस्टेंट्स की शानदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए! जहां सभी कंटेस्टेंट्स अपना बेस्ट परफॉर्म कर रहे हैं, वहीं ह्यमस्त कलंदरह्य गाने पर हर्ष सिकंदर की कमाल की परफॉर्मेंस ने जज शंकर महादेवन का दिल छू लिया।

महादेवन ने बताया कि उन्होंने किस तरह इस गाने के सिंगर के रूप में मास्टर सलीम को चुना था, जब उन्होंने एक पंजाबी चैनल में मास्टर सलीम को एक जगराता में गाते हुए सुना था। इतना ही नहीं, यह किस्सा सुनाने के बाद उन्होंने हर्ष की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि वो इंडस्ट्री के अगले मास्टर सलीम हैं।

शंकर ने बताया, ‘‘ह्यकुछ साल पहले एक दिन मैं एक पंजाबी चैनल देख रहा था और उस पर मैंने जगराता में एक लड़के को गाते हुए सुना। वो इतना बढि़या गा रहा था कि सारे दर्शक उसके गाने का मजा ले रहे थे। मैं उसकी आवाज से इतना प्रभावित हुआ कि मैं पता लगाना चाहता था कि वो सिंगर कौन है।

मैं उससे अपना अगला गाना  ‘मस्त कलंदरह्य गवाना चाहता था। बाद में हमें पता चला कि वो कोई और नहीं बल्कि फेमस सिंगर मास्टर सलीम हैं। फिर हमने उन्हें पंजाब से बुलवाया और इस तरह हमें मशहूर गाना मस्त कलंदर मिला। आज हर्ष की परफॉर्मेंस को सुनने के बाद मुझे लगता है कि हमारे पास मास्टर सलीम 2 तैयार हो रहे हैं।,,

Read Also : Bigg Boss 16: 98 कैमरे, 4 बेडरूम और मौत का कुआं इस बार बहुत रोमांचक होगा बिग बॉस-16

सिर्फ इतना ही नहीं, हर्ष की परफॉर्मेंस के बाद एक और कंटेस्टेंट ने हमारे जजों को बहुत इंप्रेस किया और वो थे 10 साल के कंटेस्टेंट अथर्व। अथर्व ने  ‘मेरे नाम तू, गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी और उन्हें सुनने के बाद जज अनु मलिक ने बताया कि किस तरह इंडस्ट्री को एक नया प्लेबैक सिंगर मिल गया है। न सिर्फ अनु मलिक बल्कि नीति मोहन भी उनकी परफॉर्मेंस देखकर हैरान रह गईं और उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से इस गाने के कंपोज़र्स अजय-अतुल से यह परफॉर्मेंस देखने को कहेंगी।,,

जहां सभी जजों ने कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस का खुलकर मजा लिया, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इस शो के आगामी ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में टॉप 13 कंटेस्टेंट्स की बेमिसाल परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए।

सारेगामापा लिटिल चैंप्स, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!